Thursday , November 6 2025

Lucknow University : तीन दिवसीय कॉमर्स स्ट्रीट फेस्ट का शुभारम्भ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। तीन दिवसीय कॉमर्स स्ट्रीट फेस्ट का शुभारम्भ कॉमर्स फैकल्टी, लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ। फेस्ट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजक डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स प्रोफेसर अर्चना सिंह ने पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चित्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। 

कॉमर्स फैकल्टी के छात्र—छात्राओं एवं कॉमर्स फैकल्टी के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गणेश वंदना के साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने पुराने अनुभवों को साझा किया और कॉमर्स फैकल्टी के पुराने शिक्षकों को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने और अनुशासन के साथ मेहनत से पढ़ाई करने का सुझाव दिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने भी तीन दिन तक चलने वाले कॉमर्स स्ट्रीट फेस्ट—2025 की सराहना की और पूरी संयोजक टीम को बधाई दी। डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स प्रोफेसर अर्चना सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, डायरेक्टर सांस्कृतिकी प्रोफेसर आंचल श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर वीके शर्मा, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना—कॉमर्स यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. करुणा शंकर कनौजिया के साथ कॉमर्स फैकल्टी के दोनों विभागों के सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं कॉमर्स फैकल्टी के एनएसएस वॉलंटियर उपस्थिति रहे।