Thursday , November 6 2025

दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय सॉल्यूशन वीक कार्यक्रम शुरू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जयति भारतम तथा इनेबल इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो दिवसीय दृष्टि दिव्यांगजन हेतु सॉल्यूशन वीक कार्यक्रम जयति भारतम परिसर में आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा MLC पवन सिंह चौहान ने किया।

उन्होंने जागरुकता कार्यक्रम ‘सॉल्यूशन वीक’ को समावेशी भविष्य के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहाकि जब स्टेकहोल्डर, छात्र और सहयोगी एक साथ आते हैं, तो हम ऐसी बाधाओं को दूर कर सकते हैं जो पहले दुर्गम लगती थीं।

जयति भारतम् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रेनू अग्निहोत्री ने बताया कि सॉल्यूशन वीक का उद्देश्य सभी हितधारकों को एकजुट करना तथा शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी सामुदायिक सहयोगियों को एक मंच पर लाना है।

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के साथ उनके अभिभावक, सुशील कुमार सिंह, विनोद सिंह, अभिलाषा अग्निहोत्री (समन्वयक), रंजना अग्निहोत्री, इनेबल इंडिया के समीर, विशेष शिक्षक मुकेश कुमार, प्रभाकर सिंह, सुधीर, शिवांक, आरती, सह-मीडिया प्रभारी वास्को आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी 7 नवंबर को 11 से 4 बजे के बीच खुली रहेगी।