लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव 9 नवंबर से 18 नवंबर तक पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग पर होगा। उससे पूर्व 7 नवम्बर को वार ऑफ बैंड्स और 8 को उत्तराखंडी गानों पर डांडिया से शाम ए अवध गुलजार होगी।
राजेश बिष्ट (सचिव, उत्तराखंड महापरिषद) ने बताया कि वार ऑफ बैंड्स इवेंट्स में 25 में से 6 बैंड्स को 7 तारीख की प्रस्तुति देने के लिए चयनित किया गया है। इनमें आपस में जबरदस्त कंपटीशन होगा, जिससे दर्शकगण मंत्र मुग्ध होंगे। विजेता बैंड को विनर ट्रॉफी के साथ-साथ ₹25000 इनाम, 4 दिन का उत्तराखंड टूर, महोत्सव के दौरान बैंड का प्रचार तथा बैंड का एक गाना स्वरांजली स्टूडियो द्वारा कंपोज किया जाएगा। उपविजेता बैंड को रनर अप ट्रॉफी तथा महोत्सव के दौरान उसका भी प्रचार किया जाएगा।
वार ऑफ बैंड्स के इवेंट के अलावा एक शाम डांडिया का धमाल भी सजाई गई है। जिसमें उत्तराखंडी गानों में डांडिया का धमाल होगा। इसमें उत्तराखंड, लखनऊ के तमाम कलाकार तथा अन्य लोग डांडिया बिटस लेकर अपनी प्रस्तुतियां देकर गोमती तट को गुंजायमान करेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal