Tuesday , November 4 2025

Lucknow University में BIM और CRIP विषय पर हुई संगोष्ठी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के तकनीकी संकाय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “Building Smart, Leading Strong: BIM-Driven Leadership in the CRIP Sector for Future Engineers” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NICMAR (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च) के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जो विगत चार दशकों से निर्माण प्रबंधन एवं बिल्ट एनवायरनमेंट के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रहा है। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य BIM (बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग) और CRIP—निर्माण, रियल एस्टेट, अवसंरचना एवं परियोजना प्रबंधन के एकीकृत उपयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डालना था।

मुख्य वक्ता डॉ. शिव साई त्रिवेदी (सहायक प्रोफेसर एवं कार्यक्रम प्रमुख, NICMAR दिल्ली-एनसीआर) ने BIM के व्यावहारिक अनुप्रयोग, CRIP की रणनीतिक भूमिका तथा NICMAR में उपलब्ध करियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी साझा की।

इस अवसर पर प्रो. सतेन्द्र पाल सिंह (डीन, तकनीकी संकाय), इं. निधि श्रीवास्तव (समन्वयक, सिविल इंजीनियरिंग विभाग), इं. वाजिद अली (समन्वयक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग), इं. कमलेश तिवारी (समन्वयक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग) सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में विद्यार्थियों को सतत निर्माण तकनीकों, डिजिटल मॉडलिंग उपकरणों तथा परियोजना नेतृत्व के समकालीन दृष्टिकोणों की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई। यह आयोजन अकादमिक ज्ञान को उद्योग की आवश्यकताओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।