लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। रविवार को सेवा शिविर का आयोजन सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने फीता काटकर किया।

आनन्द द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपके द्वार तक पहुंचाने का कार्य सेवा शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के कार्य पर काम करती है, इसका जीता जागता उदाहरण यह शिविर है।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आमजन को सशक्त बनाने के लिए विधायक डॉ. नीरज बोरा का यह प्रयास समाज में खुशहाली और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।

सेवा शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वोटर कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओ का लाभ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को मिला। सेवा शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया।

शिविर में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद स्वदेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लवकुश द्विवेदी, अनुराग साहू ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal