- देशभर से आए 111 कलाकार, प्रदर्शनी में दिखी भारतीय कला के रंगों की झलक
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स पलासियो मॉल में नवंबर का महीना कला और रंगों से सजा रहेगा। फ्लोरेंसेंस आर्ट गैलरी की पहल ‘द लखनऊ स्पेक्ट्रम 2025’ पूरे महीने चलने वाला एक आर्ट फेयर है। जिसमें देशभर के कलाकार अपनी पेंटिंग्स, स्कल्पचर, मूर्तियां और पारंपरिक कला पेश कर रहे हैं।
इस फेयर का उद्घाटन शनिवार को संजय प्रसाद (प्रमुख सचिव, होम एंड इनफॉरमेशन) ने किया। इस दौरान फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रीटेल डायरेक्टर नॉर्थ संजीव सरीन, मार्केटिंग हेड विनय शहाणे और भूपेन्द्र कुमार अस्थाना, राजेश कुमार व गोपाल सामंतराय (क्यूरेटर) मौजूद रहे।

फ़ीनिक्स पलासियो लखनऊ सिर्फ़ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि कला और कल्चर को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा मंच बन गया है। यहाँ आर्ट शो और प्रदर्शनियों के ज़रिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को एक साथ लाया जा रहा है, ताकि लोग उनकी कला को करीब से देख सकें और महसूस कर सकें। “बियॉन्ड ऑर्डिनरी-ट्रेडीशनल टू कंटेम्परेरी आर्ट”जैसी प्रदर्शनियाँ इसी सोच को आगे बढ़ाती हैं, जहाँ ट्रेडीशनल वैल्यूज़ और मॉडर्न सोच एक साथ नज़र आती हैं। कला रोज़मर्रा की ज़िंदगी को ख़ूबसूरत बनाती है और लोगों को जोड़ती है। इसी सोच के साथ फ़ीनिक्स पलासियो शॉपिंग के साथ-साथ एक ऐसा शानदार माहौल बना रहा है, जहां लोग खरीदारी के साथ कल्चर, क्रिएटिविटी और कला की ख़ूबसूरती का भी आनंद ले सकें।
फ़्लोरेसेंस आर्ट गैलरी की निदेशक नेहा सिंह और फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रीटेल डायरेक्टर फीनिक्स मिल्स लिमिटेड नॉर्थ संजीव सरीन का मानना है कि “लखनऊ स्पेक्ट्रम–2025 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कल्पना, संवाद और नवाचार का उत्सव है। हमारा उद्देश्य कला को वह साझा भाषा बनाना है, जो कलाकार और दर्शक के बीच की दूरी मिटाकर संवेदनशील संवाद स्थापित करे।
इस फेयर की शुरुआत साउथ एट्रियम में उद्घाटन के साथ हुई। इसमें फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रीटेल डायरेक्टर नॉर्थ संजीव सरीन, विनय शहाने हेड मार्केटिंग फीनिक्स पलासियो, क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना, राजेश कुमार और गोपाल सामंतराय उपस्थित रहे।

‘द लखनऊ स्पेक्ट्रम 2025’ में देशभर के 100 से ज्यादा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। यहां लोगों को भारतीय कला के अलग-अलग रूप देखने और कलाकारों से सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा। फीनिक्स पलासियो के कई हिस्सों में पूरे महीने प्रदर्शनी लगाई जाएगी ताकि यहाँ आने वाले सभी लोग इसे देख सकें। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश का कोहबर, बिहार का मधुबनी, मध्य प्रदेश की भील और गोंड कला, राजस्थान की पिछवई और फड़ पेंटिंग, हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी मिनिएचर, केरल की म्यूरल और वेस्ट बंगाल की पटचित्र जैसी पारंपरिक कलाओं के साथ समकालीन भारतीय कला के विविध रूपों को भी विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। इस आयोजन में चित्र, मूर्तिशिल्प, सिरामिक, म्यूरल, छापाचित्र, लघु शिल्प, फोटोग्राफी, टेक्सटाइल और असम के मजुली मास्क के साथ वॉश शैली के चित्र भी विशेष रूप से शामिल किए गए हैं।
‘फीनिक्स मिल्स लिमिटेड नॉर्थ रीटेल डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “फीनिक्स पलासियो हमेशा ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता है जो लखनऊ की पहचान और क्रिएटिविटी को सामने लाते हैं। ‘द लखनऊ स्पेक्ट्रम 2025’ हमारे लिए सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि शहर की कला भावना का उत्सव है।” यह आर्ट फेयर भारतीय कला की विविधता, संवेदना और समकालीन दृष्टि का सुंदर संगम है।
यह फेयर फीनिक्स पलासियो मॉल में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक चलेगा। महीने भर अलग-अलग कलाकारों की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal