लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मध्य एवं दक्षिण अमेरिका तथा कैरिबियन के 21 देशों से आए 45 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में निवेश संभावनाओं की खोज करना और प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करना था। यह दौरा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस (SSIFS) के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव अनीता शुक्ला और एसएसआईएफएस की संकाय सदस्य डॉ ऋतिका शर्मा भी मौजूद रहीं। इस तीन दिवसीय यात्रा (31 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025) का समन्वय इन्वेस्ट यूपी द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्शित करना है।

शनिवार को राजनयिकों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ का भ्रमण किया, जहां उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से नवाचार, नेतृत्व विकास तथा उद्यमिता संबंधी पहल पर चर्चा की। बातचीत में छात्र विनिमय कार्यक्रमों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे उभरते क्षेत्रों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत प्रो. संजय के. सिंह, डीन (प्रोग्राम्स), और प्रो. मधुमिता चक्रवर्ती, चेयरपर्सन (एमडीपी) द्वारा किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) का दौरा किया, जहां उन्होंने तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय और कुलसचिव रीना सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रही अत्याधुनिक पहल जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स और नैनो टेक्नोलॉजी की जानकारी दी, जो प्रदेश में नवाचार और उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी के बढ़ते पारिस्थितिकी तंत्र को दर्शाती है।

प्रतिनिधिमंडल ने एचसीएल आईटी सिटी का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने 11,000 से अधिक पेशेवरों को रोजगार देने वाले प्रदेश के तेजी से विकसित होते डिजिटल और आईटी पारिस्थितिकी तंत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तकनीकी और डिजिटल नवाचार में सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।
व्यवसायिक और शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा, राजनयिकों ने एक शहर के होटल में आयोजित कथक नृत्य प्रस्तुति और अवधी व्यंजनों के पारंपरिक आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक भव्यता और पाक कला की समृद्ध परंपरा का आनंद लिया।

इस दौरे का सफल समन्वय इन्वेस्ट यूपी द्वारा किया गया, जो प्रदेश की प्रमुख निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी है। यह उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षु विदेशी राजनयिकों का पहला इस प्रकार का दौरा है, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, वैश्विक साझेदारी सुदृढ़ करने और राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह यात्रा उत्तर प्रदेश की वैश्विक जुड़ाव की सक्रिय नीति को दर्शाती है, जो राज्य को निवेश, नवाचार और सांस्कृतिक कूटनीति का एक पसंदीदा गंतव्य बना रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal