लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर–केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ के स्टाफ क्लब द्वारा 53वां शांति स्वरूप भटनागर स्मृति टूर्नामेंट (एसएसबीएमटी–2025), इनडोर ज़ोनल–II, उत्साह और खेल भावना के साथ आरंभ किया गया। यह टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं से खिलाड़ी और खेल प्रेमी भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस, टीमवर्क और सौहार्द की भावना का उत्सव मनाना है।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुहास एल. वाई. (आईएएस), सचिव, खेल एवं युवा कल्याण तथा महानिदेशक, युवा कल्याण एवं पी.आर.डी., उत्तर प्रदेश शासन और पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन, ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने एक पैरा-एथलीट के रूप में अपने जीवन की यात्रा साझा की और प्रतिभागियों को खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल चरित्र निर्माण करते हैं, बल्कि धैर्य, नेतृत्व और निष्पक्ष खेल के मूल्यों को भी सिखाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राधा रंगराजन (निदेशक, सीएसआईआर–सीडीआरआई) ने की। इस अवसर पर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर–सिमैप), डॉ. अजीत कुमार साशनी (निदेशक, सीएसआईआर–एनबीआरआई) तथा डॉ. भास्कर नारायण (निदेशक, सीएसआईआर–आईआईटीआर) भी उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. रंगराजन ने आयोजन टीम को बधाई दी और कहा कि शांति स्वरूप भटनागर स्मृति टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह समर्पण, दृढ़ता और एकता के उन मूल्यों को समर्पित है, जो सीएसआईआर की पहचान हैं।
टूर्नामेंट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसे लोकप्रिय इनडोर खेल शामिल हैं, जो सीएसआईआर के स्टाफ़ को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने और प्रयोगशालाओं से परे आपसी सौहार्द को बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं।

उद्घाटन समारोह का समापन आयोजन सचिव अमित कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी सीएसआईआर संस्थानों और स्टाफ क्लबों के समर्थन एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। आने वाले तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबले और यादगार क्षण देखने को मिलेंगे।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					