लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बौद्ध धर्मगुरु, कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष और म्यांमार बौद्ध विहार कुशीनगर के प्रमुख भिक्षु भदंत ज्ञानेश्वर (90) का शुक्रवार सुबह मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने पर 12 अक्टूबर को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका इलाज डॉ. साक्षी मनचंदा (इंटरनल मेडिसिन) और डॉ. दिलीप दुबे (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) के नेतृत्व में किया जा रहा था।
निधन की सूचना पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने भिक्षु भदंत ज्ञानेश्वर के अनुयायियों के समक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शोक संदेश भी पढ़ा।
मेदांता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि बौद्ध भिक्षु भदंत ज्ञानेश्वर जी का जीवन मानवता, करुणा और सेवा की मिसाल रहा है। उनका निधन एक युगांतकारी अध्याय का अंत है। मेदांता परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					