मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “इश्क़ जब ज़िद बन जाए, तो हर हद पार कर जाता है!” जियोहॉटस्टार ने अपनी आगामी रोमांटिक–रिवेंज ड्रामा सीरीज़ ‘ज़िद्दी इश्क़’ की घोषणा की है, यह कहानी उस गहरी मोहब्बत की है, जहाँ इंसान यह भूल जाता है कि प्यार कहाँ खत्म होता है और दर्द कहाँ से शुरू होता है। आदिति पोहनकर, बरखा बिष्ट और परमब्रत चट्टोपाध्याय जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज़, जिसे राज चक्रवर्ती ने क्रिएट और डायरेक्ट किया है, 21 नवंबर से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
टीज़र दर्शकों को मेहुल की दुनिया में ले जाता है, यह एक संवेदनशील महिला की कहानी है, जिसे आदिति पोहनकर ने अपनी अदाकारी से जीवंत कर दिया है। वह पूरे दिल से प्यार करती है, चाहे उसका प्यार अधूरा ही क्यों न रह जाए। उसके लिए शेखर दा (परमब्रत चट्टोपाध्याय) सिर्फ़ एक इंसान नहीं, बल्कि एक एहसास हैं – जो उसकी हर खामोशी, हर सांस और हर कोने में मौजूद है। टीज़र की झलकियों में दिखाई देता है – दोस्त उसकी एकतरफा मोहब्बत पर मुस्कुराते हैं, वह अपनी मुस्कान में दर्द छुपा लेती है और कभी टूटन, कभी ग़ुस्से में उसके जज़्बात उभर आते हैं।

निर्देशक राज चक्रवर्ती ने कहा, “ज़िद्दी इश्क़’ पर काम करना मेरे लिए बेहद यादगार अनुभव रहा। यह सिर्फ़ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है — प्यार, बिछड़ने और उस नाज़ुक मोड़ की, जहाँ मोहब्बत धीरे-धीरे जुनून में बदल जाती है। मेहुल का किरदार बेहद संवेदनशील और परतदार है, और आदिति ने इसे जिस गहराई और सच्चाई से निभाया है, वह वाकई काबिले-तारीफ़ है। परमब्रत और बाकी कलाकारों ने भी इस कहानी में अपना दिल लगा दिया है। अब जब टीज़र रिलीज़ हो गया है, तो मेरी उम्मीद है कि दर्शक भी इस कहानी को जियोहॉटस्टार पर देखने के लिए उतने ही उत्साहित होंगे, जितने हम इसे बनाने के दौरान थे।”
इस सीरीज़ के बारे में बात करते हुए आदिति पोहनकर ने कहा, “जब मुझे यह किरदार मिला, तो मेहुल की कहानी ने मुझे भीतर तक छू लिया। वह एक साधारण बंगाली लड़की है, लेकिन उसके जज़्बात इतने गहरे और सच्चे हैं कि मैं ‘ना’ नहीं कह सकी। मेहुल कुछ अलग है — सादगी भरी, भावनात्मक और पूरी तरह अपनी एकतरफा मोहब्बत से प्रेरित। कहानी के आगे बढ़ते ही उसका प्यार और गहराता जाता है – वही उसे ज़िंदगी के अनदेखे मोड़ों का सामना करने का साहस देता है। यह भूमिका चुनौतीपूर्ण तो थी, लेकिन उतनी ही संतोषजनक भी। मैं राज का आभारी हूँ, जिन्होंने पूरे सफर में एक बेहतरीन मार्गदर्शक की तरह साथ दिया। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर देखकर क्या महसूस करते हैं।”
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					