Wednesday , October 29 2025

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 35 मिलियन ACTIVA ग्राहकों तक बनाई पहुंच

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय ACTIVA श्रृंखला ACTIVA 110, ACTIVA 125 और ACTIVA-i  की 35 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का महत्वपूर्ण माइलस्टोन पार किया है। यह उपलब्धि ACTIVA की देशभर के ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को दर्शाती है। यह माइलस्टोन 24 वर्षों की अवधि में हासिल किया गया है।

बड़े महानगरों से लेकर छोटे कस्बों तक, ACTIVA की मौजूदगी सचमुच पूरे भारत में है। 2001 में लॉन्च होने के बाद से ही ACTIVA ने देश में टू-व्हीलर ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा बदल दी है, जिससे लोगों को भरोसेमंद और आसान मोबिलिटी का अनुभव मिला है। एचएमएसआई की ग्रोथ में ACTIVA ने हमेशा अहम भूमिका निभाई है और भारतीय दोपहिया बाजार में ब्रांड की मजबूत मौजूदगी को बढ़ाया है। ACTIVA की यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि होंडा भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को गहराई से समझता है आसान चलाने का अनुभव, लगातार परफॉर्मेंस, बेहतर माइलेज और निश्चिंत सफर।

वक़्त के साथ ACTIVA ने खुद को लगातार अपडेट किया है, लेकिन अपनी इन मूल विशेषताओं से कभी समझौता नहीं किया। पहले 10 मिलियन ACTIVA ग्राहकों का आंकड़ा 2015 में, 20 मिलियन का 2018 में और अब 35 मिलियन का 2025 में पूरा हुआ जो लाखों ग्राहकों के अटूट भरोसे की कहानी बयां करता है।

ACTIVA की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह है इसकी बदलते वक्त के साथ ढलने की ताकत। सालों से इस स्कूटर ने टेक्नोलॉजी और यूज़र एक्सपीरियंस में ज़रूरी बदलाव किए हैं और आज भी ये फैमिली की पहली पसंद बना हुआ है। ACTIVA ई: की लॉन्चिंग ने इस सफर को एक नया मोड़ दिया, जिससे लोगों को परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के साथ ज़्यादा ऑप्शन मिले। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, एचएमएसआई ने अगस्त 2025 में ACTIVA और ACTIVA 125 के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए जो इंडिया के सबसे पसंदीदा स्कूटर को एक नया अंदाज़ देते हैं।

एचएमएसआई का डीलर नेटवर्क पूरे भारत में मज़बूती से फैला हुआ है, जिससे ACTIVA चलाने वालों को बिक्री और सेवा की आसान सुविधा मिलती है। इसी वजह से यह स्कूटर हर उम्र और हर इलाके में लोगों की पसंद बन गया है। ACTIVA के 110cc और 125cc रूपों के अलावा, कंपनी के स्कूटरों में 110cc और 125cc में DIO भी शामिल है।