Monday , October 13 2025

हिंदी विश्‍वविद्यालय : मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की ओर से आगामी 22-30 नवंबर को नागपुर में होने वाले नागपुर पुस्तक महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों और युवा पाठकों के बीच महोत्सव को लेकर जागरूकता निर्माण करने तथा पढ़ने के प्रति प्रोत्‍साहित करना इस आयोजन का मुख्‍य उद्देश्य था।

एनबीटी द्वारा तैयार की गयी एक विशेष बस में शिक्षा, संस्‍कृति तथा कहानी और साहित्‍य की पुस्‍तकों को रखा गया। पुस्‍तक प्रदर्शनी का उद्घाटन महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन केंद्रीय पुस्‍तकालय के प्रांगण में पुस्‍तकालयाध्‍यक्षा डॉ. मैत्रेयी घोष द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर एनबीटी, दिल्‍ली के अमित कुमार मिश्रा व सुनील कुमार, सहायक पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष डॉ. आनंद मण्डित मलयज, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, हिंदी अधिकारी राजेश कुमार यादव, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य यतेंद्र कुमार, अमरेश कुमार शुक्‍ला की उपस्थिति रही। पुस्‍तक मेले के आयोजन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय एक नॉलेज पार्टनर है। 

09 दिनों तक चलने वाले पुस्‍तक मेले में अधिक से अधिक पाठकों की उपस्थिति हो इसके लिए मोबाइल वैन द्वारा विश्‍वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महोत्‍सव में साहित्यिक सत्र, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, बच्‍चों के लिए उपक्रमों का आयोजन होगा। मोबाइल प्रदर्शनी देखने के लिए विश्‍वविद्यालय के शोधार्थी, विद्यार्थी तथा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की भारी संख्‍या में उत्‍सूकता देखी गयी।

इस अवसर पर वर्षा फुलझेले, निलिमा कांबळे, प्रतिभा भोयर, आनंद विश्‍वकर्मा, सुनील लांडे, श्‍यामल भट्टाचार्य, विक्‍की लांडे सहित बड़ी संख्‍या में शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।