लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। करवाचौथ के अवसर पर अदीरा कल्चरल क्लब द्वारा रविवार शाम होटल कसाया इन, विराजखंड गोमतीनगर में रंगारंग कार्यक्रम मून एंड बीट्स का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक, विशिष्ठ अतिथि वास्तु एक्सपर्ट सोहानी पाण्डेय, अदीरा कल्चरल क्लब की संस्थापिका व सीईओ रितिका चौधरी ने किया। उन्होंने सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी।

कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और डांडिया रास के साथ करवा चौथ का जश्न मनाया। सुंदर परिधान पहने, हाथों में मेहंदी लगाए और सोलह श्रृंगार किए महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और डांडिया नृत्य किया। डांडिया क्वीन व करवा चौथ क्वीन का चुनाव भी किया गया। जिसमें अर्चना सिंह करवा चौथ क्वीन चुनी गई।

विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को उपहार दिया गया। इस मौके पर रिशु खुराना, मंजुलिका अस्थाना, अनिता सिंह, रूपाली श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।