वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र मो. सोहैल अली को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ गांधीयन थॉट द्वारा आयोजित गांधी जयंती समारोह सप्ताह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक और पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इसी प्रतियोगिता में हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पंचम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक कुमार को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. माधवी खोड़े चवरे उपस्थित थी। इस समारोह में अधिष्ठाता, अध्यक्ष डॉ. प्रमोद वाटकर, शिक्षक डॉ. अश्वनी राऊत भी उपस्थिति थी। इस प्रतियोगिता में पिछले वर्ष भी मो. सोहैल अली ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया था।
ज्ञातव्य है कि मो सोहैल अली हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग का एक प्रतिभाशाली छात्र है। हिंदी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वह हमेशा उच्चतर स्थान प्राप्त करता रहा है। उसकी उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों प्रो.फरहद मालिक, डॉ. राकेश मिश्रा, डॉ. बालाजी चिरडे, डॉ. मनोज कुमार राय,डॉ. मुन्नालाल गुप्ता, डॉ. परिमल प्रियदर्शी, प्रो. नृपेंद्र मोदी, डॉ. अभिषेक सिंह तथा बी. एस. मिरगे ने बधाइयां दी है।