Wednesday , October 15 2025

प्रगति महोत्सव में मची डांडिया की धूम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में आशियाना के सेक्टर एम गुरुद्वारा स्थित ग्राउंड पर चल रहे प्रगति महोत्सव 2025 में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डांडिया से हुआ। डांडिया का आयोजन प्रगति इवेंट तथा हुनर है तो कदर है के तहत दिवास करिश्मा ब्यूटी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो डायरेक्टर माधुरी वर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर गीतांजलि वर्मा के नेतृत्व में सभी आयु वर्गों के लोगों ने जमकर झूम कर और पूरे हिस्सा के साथ डांडिया का लुफ्त उठाया।

डांडिया नाइट में मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका मौर्या, प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह पार्षद निर्मल सिंह, भोजपुरी फिल्म एक्टर सुनील दत्त पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे।