लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गहोई वैश्य सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को वृन्दावन कॉलोनी के सेक्टर-9 स्थित कन्ट्री बाईट रेस्टोरेंट एण्ड बैंक्वेट में दशहरा मिलन, आमसभा बैठक एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय महासभा के आगामी चुनावों के संदर्भ में चर्चा हुई। बच्चों के मध्य मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वहीं महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण उल्लासमय हो उठा।

समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ‘भावुक’ ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024 एवं 2025 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित आईआईटी, आईआईएम और नीट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले 13 मेधावी छात्रों को समाज के संरक्षक रमेश मलैया एवं गणेश शंकर गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कवयित्री अर्चना गुप्ता ने किया तथा महामंत्री ज्ञानेंद्र गुप्ता ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता ‘भावुक’, संजय गुप्ता, शशि रावत, आलोक सेठ, राजीव गुप्ता, रश्मि हूंका, अंकित गुप्ता सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं सदस्य उपस्थित रहे।