Saturday , October 4 2025

गोदरेज प्रॉपर्टीज : वैश्विक आवासीय डेवलपर्स में हासिल किया शीर्ष स्थान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने आज घोषणा की कि उसने 2025 ग्लोबल रियल एस्टेट सस्टेनेबिलिटी बेंचमार्क (जीआरईएसबी) में 100 अंकों का अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज को वैश्विक आवासीय डेवलपर्स में नंबर 1 रैंक प्राप्त हुई है, जो उद्योग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और पहचान है। कंपनी 2013 से इस बेंचमार्क मूल्यांकन में भाग ले रही है। कंपनी की ईएसजी रिपोर्टिंग ग्लोबल रिपोर्टिंग इनिशिएटिव (जीआरआई) की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार की जाती है और उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए बाहरी स्तर पर प्रमाणित की जाती है।

जीआरईएसबी एक ऐसी संस्था है, जो दुनिया भर के रियल एस्टेट संगठनों के लिए पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) बेंचमार्क प्रदान करती है। हर वर्ष, जीआरईएसबी दुनिया भर के प्रतिभागियों को मान्यता देता है और उनका सम्मान करता है। इस उम्मीद के साथ कि ये संगठन उद्योग में ईएसजी सुधारों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

पिरोजशा गोदरेज (कार्यकारी चेयरपर्सन, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड) ने कहा, “हम गोदरेज प्रॉपर्टीज की पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता को मिली इस वैश्विक मान्यता के लिए गहराई से आभारी हैं। हमारा मानना है कि सतत प्रथाओं को अपनाना केवल हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक है। हम पूरी निष्ठा से अपने ईएसजी मानकों को लगातार ऊंचा उठाने और अपनी समुदायों व इस धरती के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”