लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसएमके हेलमेट्स ने अपना नया ओपन फेस हेलमेट एसएमके लमिनार लॉन्च किया है। सुरक्षा, आराम और स्टाइल का संतुलित मेल देने वाला यह हेलमेट तीनों प्रमुख सुरक्षा मानकों को पूरा करता है और इसमें तीन अलग-अलग शेल साइज दिए गए हैं, ताकि हर साइज के सिर के लिए बेहतर फिट मिल सके। सामान्य हेलमेट्स में जहां केवल अंदर की पैडिंग बदली जाती है, वहीं लमिनार में अलग-अलग शेल साइज मिलते हैं, जिससे बेहतर सुरक्षा और आराम मिलता है।
स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ भूषण खुराना ने कहा, “एसएमके में हम लगातार ऐसे हेलमेट बनाने पर काम करते हैं जिनमें सुरक्षा और राइडर-फ्रेंडली डिजाइन का बेहतरीन मेल हो। लमिनार का लॉन्च इसी दिशा में एक कदम है, जो स्टाइलिश, एयरोडायनामिक और बेहतर फिट वाला हेलमेट है। इसके मल्टी-शेल विकल्प ओपन फेस हेलमेट सेगमेंट की एक अहम ज़रूरत को पूरा करते हैं।”
सुरक्षा और प्रदर्शन के लिए डिजाइन एसएमके लमिनार EIRT (एनर्जी इम्पैक्ट रेसिस्टेंट थर्मोप्लास्टिक) से बना है। यह पारंपरिक थर्मोप्लास्टिक से ज्यादा मज़बूत है और टक्कर के समय झटकों को अवशोषित व वितरित करके सिर की सुरक्षा करता है, साथ ही हल्का भी रहता है। इसमें मल्टी-डेंसिटी EPS है जो प्रभाव को बेहतर तरीके से सोखता है। हेलमेट में खरोंच-रोधी वाइज़र है जो धूप और धूल से बचाता है, साथ ही चॉपर वाइज़र का विकल्प भी उपलब्ध है।
रोज़ाना की सवारी में आराम हेलमेट में एयरफ्लो के लिए चैनल्ड एग्ज़ॉस्ट दिए गए हैं और अंदर एंटी-स्टैटिक फैब्रिक लाइनर्स लगे हैं जो नमी को नियंत्रित करते हैं। ये लाइनर्स हटाए जा सकते हैं ताकि आसानी से साफ किए जा सकें।
सुविधा और आसानी हेलमेट में पैडेड चिन स्ट्रैप्स और वॉशेबल इंटीरियर लाइनर्स दिए गए हैं जो लंबे समय तक आराम और स्वच्छता बनाए रखते हैं। इसका क्विक-रिलीज़ वाइज़र और बकल सिस्टम हेलमेट पहनने और उतारने को बेहद आसान बनाता है।