Monday , September 29 2025

Tanishq : शुरू किया पहला 0% कटौती फेस्टिव एक्सचेंज ऑफर

तनिष्क और सचिन तेंदुलकर दे रहे हैं ‘गोल्ड एक्सचेंज पहल’ को बढ़ावा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत का सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा, तनिष्क देश के एक सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज कैम्पेन का नेतृत्व करते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहे देश के कदमों को ताकत दे रहा है। भारत के असली गोल्ड रिज़र्व खानों में नहीं बल्कि घरों में हैं। देशभर के घरों में 25,000 टन सोना होने का अनुमान है, यह बेशुमार संपत्ति अधिकतर समय लॉक होकर ही पड़ी रहती है। दूसरी ओर करीबन 99% सोना भारत में आयात किया जाता है, आयात पर यह निर्भरता हमारे राष्ट्र के आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को धीमा कर रही है। इस विरोधाभास को दूर करने के लिए तनिष्क देशभर के परिवारों को उनके पास पड़े हुए सोने के मूल्य को अनलॉक करने और उसे नए डिज़ाइन में परिवर्तित करके, साथ मिलकर आयात की ज़रूरत को कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

इस विज़न को मज़बूत करने के लिए, तनिष्क ने सचिन तेंदुलकर के साथ सहयोग किया है। सचिन तेंदुलकर, एक ऐसी शख़्सियत है जिन्हे विश्वास और सत्यनिष्ठा के लिए पहचाना जाता है, उनके साथ मिलकर तनिष्क इस कैम्पेन के कोर मूल्यों को रेखांकित कर रहा है। पहली बार तनिष्क उपभोक्ताओं को दे रहा है, सभी कैरेटेज (कम से कम 9 कैरेट) के गोल्ड एक्सचेंज पर 0% कटौती। 21 अक्टूबर 2025 तक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। राष्ट्र निर्माण के प्रयास में योगदान देना हर भारतीय के आसान बनाना तनिष्क का उद्देश्य है।

पिछले कुछ सालों में 30 लाख से ज़्यादा भारतीयों ने तनिष्क के गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेकर, करीबन 1.7 लाख किलो सोना रिसाइकिल किया है, ब्रांड के 40% बिज़नेस को अब इस प्रभावशाली एक्सचेंज मूवमेंट से चलना मिलती है।

टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिवीज़न के सीईओ अजॉय चावला ने कहा, “हर बार जब एक परिवार अपने लॉकर में पड़े सोने में से एक ग्राम भी सोना एक्सचेंज करता है तब वे न केवल खुद के लिए मूल्य को अनलॉक करते हैं, बल्कि आयात को कम करके राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देते हैं। यह शक्ति है गोल्ड एक्सचेंज की – राष्ट्रीय प्रभाव के साथ खुद की ख़ुशी। सभी कैरेटेज (कम से कम 9 कैरेट पर भी) पर 0% कटौती की हमारी पहली ऑफर के साथ इस फेस्टिव सीज़न में हम हर भारतीय को हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने के विज़न में सहभागी होना आसान बना रहे हैं।”

सचिन तेंदुलकर ने कहा, “सोना हर भारतीय के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, उपहार में दिया हुआ हो, खुद के लिए ख़रीदा हो या विरासत के रूप में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपा गया हो। तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज ऑफर परिवारों को इस धरोहर को नया बनाने का पारदर्शी और विश्वसनीय तरीका प्रदान करता है। हर एक्सचेंज न केवल कल के आभूषणों को आज के नए डिज़ाइन में बदलता है, बल्कि भारत की सोने की आयात पर निर्भरता को कम करके बहुत बड़ा योगदान देता है, मैं मानता हूं कि यह हर भारतीय की जीत है।”