लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुपरहीरो स्टाइल और सुरक्षा का शानदार संगम प्रस्तुत करते हुए, कैलेंडर वर्ष 2024 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड ने अपनी डीसी सुपरहीरो से प्रेरित रेंज में बिल्कुल नए स्टड्स हेलिओस सुपरमैन एडिशन हेलमेट के लॉन्च के साथ एक और आकर्षक विकल्प जोड़ा है। इस एडिशन को वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंडिया के सहयोग से पेश किया गया है।
यह लॉन्च जुलाई में आए बैटमैन एडिशन हेलमेट की सफलता के बाद स्टड्स और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंडिया के बीच साझेदारी का एक और अहम पड़ाव है। स्टड्स हेलिओस सुपरमैन एडिशन हेलमेट कंपनी का प्रमुख फुल-फेस हेलमेट मॉडल है, जो बेहतरीन गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के लिए जाना जाता है। यह (भारतीय मानक ब्यूरो) और(अमेरिका परिवहन विभाग) दोनों से प्रमाणित है।
लॉन्च पर स्टड्स एक्सेसरीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ भूषण खुराना ने कहा, “स्टड्स में हमारा उद्देश्य हमेशा हर हेलमेट में सुरक्षा, नवाचार और स्टाइल का संगम करना रहा है। हेलिओस सुपरमैन एडिशन हेलमेट उसी दृष्टि का प्रतीक है। यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप है, आधुनिक राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और अब तक के सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो से प्रेरित है। हमें उम्मीद है कि यह लॉन्च ऐसा राइडिंग गियर पेश करने की दिशा में एक कदम होगा, जो न केवल सुरक्षा दे बल्कि आज के राइडर्स की शख़्सियत से भी मेल खाए। हमें गर्व है कि हम सुरक्षा और स्टाइल के इस संगम को भारत की सड़कों तक ला रहे हैं।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal