Monday , September 29 2025

पोको का शानदार फेस्टिव ऑफ़र : स्मार्टफोन्स पर मिल रही हैं बेमिसाल डील्स

नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पोको इंडिया अपने ‘पोको फेस्टिव मैडनेस’ कैंपेन के साथ त्‍योहारों की खुशियां बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान अपनी X, F, M & C सीरीज के आधुनिक  स्मार्टफोन्स अविश्‍वसनीय कीमतों में पेश कर रही है। 

यह बेहद प्रतिक्षित फेस्टिव सेल अब 23 सितंबर मध्‍य रात्रि 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर लाइव हो जाएगी। पोको पहले कभी ना देखे गए बेबेहतरीन इनोवेशन के साथ, भारत भर के टेक उत्साही लोगों के लिए इस त्योहारी सीजन को वास्तव में खास बना देगा। ग्राहक पोको के सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन्‍स पर ब्‍लॉकबस्‍टर डील्‍स प्राप्‍त कर सकते हैं। इनमें पोको एम7 फाइव जी शामिल है।

पोको एम7 फाइव जी सेगमेंट का सबसे तेज फाइव जी स्मार्टफोन है, जिसमें 12 जीबी तक रैम (इसमें 6 जीबी टर्बो रैम शामिल), शक्तिशाली स्‍नैपड्रैगन® 4 Gen 2 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा, और 6.88” HD+ डिस्प्ले है, जो शानदार एंटरटेनमेंट अनुभव प्रदान करता है। पोको एम7 फाइव जी, जिसकी मूल कीमत 10,499 रुपये थी, अब 19 प्रतिशत की आकर्षक छूट के साथ केवल 8,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

पोको एम7 प्लस फाइव जी सेगमेंट में सबसे बड़ी 7000 एमएएच बैटरी, 18W रिवर्स चार्जिंग, 6.9” FHD+ डिस्प्ले के साथ 144Hz तक रिफ्रेश रेट दी गई है और एम7 प्लस अब नए 4 जीबी रैम वैरिएंट में भी उपलब्‍ध है, जिसे पिछले सप्‍ताह पेश किया गया था। यह उपभोक्‍ताओं को किफायती कीमतों में सीरीज में एंट्री करने की अनुमति देता है। इसकी मूल कीमत 12,999 रुपये थी और अब यह 15 प्रतिशत की शानदार छूट के साथ केवल 10,999 रुपये की कीमत में उपलब्‍ध है। 

पोको एक्स7 प्रो 5G सेगमेंट का सबसे शक्तिशाली फोन, जो 1.7 मिलियन से अधिक Antutu स्कोर के साथ आता है। जिसमें मीडिया टेक डाइमेंसिटी 8400 अल्‍ट्रा चिपसेट और पावर यूजर्स के लिए 90W फास्ट चार्जर के साथ 6550mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी है। इसकी मूल कीमत 27,999 रुपये थी और अब यह स्‍मार्टफोन 29% की शानदार छूट के साथ महज़ 19,999 रुपये की कीमत में उपलब्‍ध है। 

पोको एफ7 5G परफॉर्मेंस की तलाश करने वालों के लिए बनाया गया। पोको एफ7 फाइव जी भारत की सबसे बड़ी 7550 mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी और आधुनिक स्‍नैपड्रैगन® 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ फ्लैगशिप-लेवल पावर प्रदान करता है। 2.1 मिलियन से अधिक के प्रभावशाली AnTuTu स्कोर के साथ, यह सहज मल्टीटास्किंग, तेज ऐप लॉन्च, और काम, मनोरंजन और बीच की हर चीज में अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। यह उन यूजर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो अपने स्मार्टफोन्स से ज्यादा की मांग करते हैं। 31,999 रुपये की कीमत में लॉन्‍च किया गया पोको एफ7 फाइव जी अब सिर्फ 28,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 9% की छूट दी गई है। 

इस घोषणा के बारे में संदीप अरोड़ा (चीफ बिजनेस ऑफिसर, पोको और शाओमी इंडिया) ने कहा, “पोको में, हम हमेशा किफायती कीमतों पर लेटेस्‍ट तकनीक देने में यकीन रखते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान हमारे पोको फेस्टिव मैडनेस अभियान के साथ, हम अपने प्रमुख स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्‍स लाने के लिए उत्‍साहित हैं। यह नई तकनीक को सबके लिए आसान बनाने और त्योहारी सीजन में और खुशियां लाने का हमारा तरीका है।”

एचडीएफसी, ऐक्सिस और आईसीआईसीआई के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर 2000 तक के बैंक ऑफर्स, एक्‍सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्‍ट ईएमआई के साथ भारी डिस्‍काउंट एवं अतिरिक्‍त बचत पाएं।