Monday , September 29 2025

SBI CARD : ‘खुशियाँ अनलिमिटेड’ कैंपेन के साथ फेस्टिव ऑफर की शुरुआत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई कार्ड ने ‘खुशियाँ अनलिमिटेड’ कैंपेन की शुरुआत के साथ, पूरे देश में 2025 के फेस्टिव सीज़न के लिए कई तरह के रोमांचक ऑफर्स पेश किए हैं। ग्राहक देश के टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के शहरों सहित 2900 से ज़्यादा शहरों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट की ओर से दिए जाने वाले 1,250 से ज़्यादा ऑफर्स, कैशबैक और तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये फेस्टिव ऑफर्स घरेलू सामानों, मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, गहने, ई-कॉमर्स और किराना जैसे सभी प्रमुख श्रेणियों पर लागू हैं। ज़्यादा कीमत वाली खरीदारी को कार्डधारकों के लिए अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से, एसबीआई कार्ड ने ईएमआई को ध्यान में रखकर कई मशहूर ब्रांड्स के सहयोग से कई ऑफर भी पेश किए हैं।

इस उत्सव के माहौल में चार चांद लगाने के लिए एसबीआई कार्ड अपने प्रमुख भागीदार ब्रांड्स से खरीदारी पर इंस्टेंट डिस्काउंट का बहुत ही रोमांचक ऑफर दे रहा है। जिसमें अमेज़न, रिलायंस रिटेल ग्रुप, मैक्स, रेमंड्स, मोंटे कार्लो और इसी तरह के कई दूसरे ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा, एसबीआई कार्ड की ओर से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल और लैपटॉप जैसी लोकप्रिय श्रेणियों में ईएमआई को ध्यान में रखकर ऑफर की पेशकश की गई है, जिनमें 27.5% तक की तत्काल छूट भी शामिल है। 

फेस्टिव ऑफर के तहत शुरू की गई इस पहल में भाग लेने वाले प्रमुख ब्रांड्स में सैमसंग, हायर, एलजी, सोनी, ओप्पो, वीवो, पैनासोनिक, व्हर्लपूल, बॉश, आईएफबी, एचपी, लॉयड आदि शामिल हैं। ऑफर्स और डिस्काउंट की इतनी बड़ी रेंज के साथ, एसबीआई कार्ड अपने ग्राहकों के लिए कुल मिलाकर खरीदारी के अनुभव को बेहतर बना रहा है, जो ज़्यादा बचत, बेमिसाल सुविधा और बेजोड़ कीमतों की वजह से उनके लिए और भी फायदेमंद हो गया है।