Monday , September 29 2025

ब्लॉपंक्ट ने लांच किया जियो टेली ओएस पावर्ड फोरके QLED TV

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ब्लॉपंक्ट टीवी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में अपना पहला जियो टेली ओएस पावर्ड क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी लांच किया। जो 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच जैसे सबसे लोकप्रिय स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा।

नया ब्लॉपंक्ट क्यूएलईडी फ़ोरके जियो टेली ओएस टीवी लेकर आया है एआई-रिकमेंडेड कंटेंट, डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड, 50W के स्पीकर, 300+ फ्री लाइव चैनल्स, 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ — वह भी एक स्लीक, बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ, जो हर भारतीय घर को प्रीमियम अनुभव देगा।

इसके साथ ही, ब्लॉपंक्ट ने सिग्मा क्यू सीरीज के तहत तीन नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं। जिनमें क्यूएलईडी डिस्प्ले और 36W साउंड आउटपुट है। जो शानदार विज़ुअल्स के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। हाल ही में 32-इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत होने से बड़े स्क्रीन वाले मॉडल अब और भी किफायती हो गए हैं। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में यह उपलब्ध होगा — 22 सितंबर से प्लस और ब्लैक मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा और 23 सितंबर से सभी यूज़र्स के लिए खुलेगा।

स्मार्ट और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस

अब अपने लिविंग रूम को सिनेमाघर जैसा अनुभव दें नए 55″ क्यूएलईडी फोरके डिस्प्ले के साथ, जो 1.1 बिलियन वाइब्रेंट कलर और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। जिससे आपको शानदार कंट्रास्ट और असली जैसी clarity क्लैरिटी मिलेगी। यह टीवी आता है पावरफुल एम लॉजिक प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज के साथ, जिससे ऐप्स और फीचर्स पर स्मूथ मल्टीटास्किंग का मज़ा मिलता है। जियो टेली ओएस इसे और आसान बनाता है। साउंड के लिए इसमें हैं 50W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स, डॉल्बी डिजिटल प्लस और मल्टीपल साउंड मोड्स, जिन्हें मूवीज, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और अन्य कंटेंट के लिए ट्यून किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें है ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई (2.4 & 5GHz), साथ ही HDMI ARC/CEC और ऑप्टिकल ऑडियो, मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे पॉपुलर एप्स आपकी उंगलियों पर उपलब्ध हैं।

जियो स्टोर के ज़रिए यूज़र्स को मिलता है एंटरटेनमेंट की पूरी दुनिया, जिसमें शामिल हैं टॉप ग्लोबल और रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 300+ फ्री लाइव टीवी चैनल्स, 300+ जियो गेम्स और AI-powered content recommendations।