Tuesday , January 20 2026

PNB : वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 13.1% बढ़ा शुद्ध लाभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी और 9वीं तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम घोषित किए। शुद्ध लाभ वर्ष-दर-वर्ष 13.1% बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में ₹5,100 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹4,508 करोड़ था। अस्तियों पर रिटर्न वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1.03% से सुधरकर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 1.06% हो गया। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 13% बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में ₹.7,481 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही  में ₹6,621 करोड़ था।

सकल गैर-निष्पादित अस्तियां अनुपात दिसंबर’24 के 4.09% से वर्ष-दर-वर्ष 90 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 3.19% हो गया। शुद्ध गैर-निष्पादित अस्तियां अनुपात दिसंबर’24 के  0.41% से वर्ष-दर-वर्ष 9 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 0.32% हो गया। 

प्रावधान कवरेज अनुपात (टीडबल्यूओ सहित) दिसंबर’24 के 96.77% से वर्ष-दर-वर्ष 22 आधार अंक सुधरकर दिसंबर’25 में 96.99% हो गया। प्रति शेयर बुक वैल्यू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में  ₹102.02 से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में ₹114.09 हो गई, जो 11.83% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्शाती है। प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹3.92 से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में ₹4.44 हो गई, जो 13.27%.की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्शाती है।

वैश्विक कारोबार दिसंबर’24 के ₹26,39,991 करोड़ से वर्ष-दर-वर्ष 9.5% बढ़कर दिसंबर’25 में ₹28,91,528 करोड़ हो गया। वैश्विक जमा दिसंबर’24 के ₹15.30 लाख करोड़ से वर्ष-दर-वर्ष 8.5% की वृद्धि दर्ज करते हुए दिसंबर’25 में ₹16.60 लाख करोड़ हो गए। वैश्विक अग्रिम दिसंबर’24 के ₹11.10 लाख करोड़ से वर्ष-दर-वर्ष 10.9% बढ़कर दिसंबर’25 में ₹12.31 लाख करोड़ हो गए। रैम अग्रिम दिसंबर’24 के ₹5.96 लाख करोड़ से वर्ष-दर-वर्ष 11.0% बढ़कर दिसंबर’25 में ₹6.62 लाख करोड़ हो गए। सीडी अनुपात दिसंबर’24 में 72.6%  की तुलना में दिसंबर’25 में 74.2%  रहा। 

सीआरएआर दिसंबर’24 के 15.41% से सुधरकर दिसंबर’25 में 16.77% हो गया, जो 136 आधार अंकों की वृद्धि दर्शाता है| बचत जमा वर्ष-दर-वर्ष 4.8% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹5,15,799  करोड़ हो गए। चालू जमा वर्ष-दर-वर्ष 9.1% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹76,377 करोड़ हो गए। कासा जमा वर्ष-दर-वर्ष 5.3%. की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹5,92,176 करोड़ हो गए। बैंक का कासा शेयर दिसंबर’25 तक 37.1% रहा। कुल सावधि जमा दिसंबर’25 तक वर्ष-दर-वर्ष 10.4% की वृद्धि के साथ ₹10,68,114 करोड़ हो गए। 

अग्रिम: कोर खुदरा अग्रीम में दिसंबर 2025 तक बैंक में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18.9% की वृद्धि हुई। कोर रिटेल क्रेडिट के अंतर्गत – आवास ऋण वर्ष-दर-वर्ष 14.5% बढ़कर ₹1,27,364 करोड़ हो गया और वाहन ऋण वर्ष-दर-वर्ष 35.7% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹33,458 करोड़ तक पहुंच गया। कृषि अग्रिम दिसंबर’25 तक वर्ष-दर-वर्ष 9.8% बढ़कर ₹1,91,629 करोड़ हो गए। एमएसएमई अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 18.1% बढ़कर ₹1,88,209 करोड़ हो गए।