लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आज की दुनिया में, हर इंसान चाहता है कि वो अपनी पसंद की लाइफस्टाइल के अनुरूप खर्च करे। कुछ लोग ट्रैवल के जरिए जीवन में रोमांच और लाइफस्टाइल से जुड़े ख़ास फायदों की तलाश में रहते हैं, वहीं दूसरे लोग शॉपिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड को ज़्यादा अहमियत देते हैं। यहीं पर क्रेडिट कार्ड आपके काम आते हैं।
क्रेडिट कार्ड कई शानदार फीचर्स की पेशकश करके संभावनाओं के दरवाज़े खोल देते हैं। जिनमें दुनिया भर में इसका इस्तेमाल करने की सुविधा, ट्रैवल में मिलने वाले फायदे, क्रेडिट की रकम चुकाने के लिए ज़्यादा समय, रिवॉर्ड और अन्य फायदे शामिल हैं। आइए, भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी, एसबीआई कार्ड द्वारा पेश किए गए कुछ ऐसे कार्ड्स के बारे में जानें, जो ग्राहकों को अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने में मददगार हैं।
एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट अक्सर यात्रा करने वाले उन लोगों के लिए सबसे बेहतर साथी है, जो रिवॉर्ड के साथ अपने हर सफ़र का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं। ये कार्ड लेते समय और सालाना शुल्क के रूप में आपको ₹4,999 (टैक्स सहित) का भुगतान करना पड़ता है। जिसमें आपको 5,000 ट्रैवल क्रेडिट मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप एयर माइल्स, होटल में ठहरने, ट्रैवल बुकिंग या सामान ख़रीदने के लिए कर सकते हैं।
कार्डधारक को यात्रा पर खर्च किए गए हर ₹200 के लिए 6 ट्रैवल क्रेडिट तथा दूसरे तरह के ख़र्चों पर हर ₹200 के लिए 2 ट्रैवल क्रेडिट दिए जाते हैं, जिसकी वजह से यह ज़बरदस्त रिवॉर्ड देने वाला कार्ड बन जाता है। ज़्यादा सुविधा के लिए, यह कार्ड दो और विकल्पों में — यानी प्राइम (₹2,999 सालाना शुल्क) और एसबीआई कार्ड माइल्स का बेसिक वेरिएंट (₹1,499) भी उपलब्ध है, जो यात्रा और बजट से जुड़ी अलग-अलग तरह की ज़रूरतों के अनुरूप है।
टाटा नियो इन्फिनिटी एसबीआई कार्ड उन लोगों के लिए है, जो टाटा के इकोसिस्टम के साथ गहराई से जुड़े हैं और ब्रांड के सभी प्लेटफ़ॉर्म पर अधिकतम फ़ायदा पाना चाहते हैं। ये कार्ड लेते समय और सालाना सदस्यता शुल्क के रूप में आपको ₹1,499 (टैक्स सहित) का भुगतान करना पड़ता है। जिसमें आपको 1,499 नियोकॉइन (1 नियोकॉइन = ₹1 की बचत) मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप टाटा नियो ऐप, उसकी वेबसाइट या टाटा के सहयोगी ब्रांड्स पर कर सकते हैं। रिवॉर्ड सीधे आपके नियोपास अकाउंट में आसानी से जमा हो जाते हैं। टाटा नियो ऐप और टाटा के सहयोगी ब्रांड्स पर गैर-ईएमआई ख़र्च पर नियोकॉइन के रूप में 5% की वापसी, साथ ही चुनिंदा ऐप कैटेगरीज़ पर 5% की अतिरिक्त वापसी, तथा अन्य खर्चों पर 1.5% की वापसी का लाभ मिलता है, जिसमें रुपे वेरिएंट पर होने वाले यूपीआई ख़र्च भी शामिल हैं।
फ़ोनपे एसबीआई कार्ड सेलेक्ट ब्लैक को ऐसे ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपनी रोज़मर्रा की खरीदारी पर बेहतरीन रिवॉर्ड पाना चाहते हैं। ये कार्ड लेते समय आपको ₹1,499 (टैक्स सहित) का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें आपको वेलकम गिफ़्ट के तौर पर ₹1,500 का फ़ोनपे गिफ़्ट कार्ड दिया जाएगा, जो आपको शुल्क चुकाने के 45 दिनों के अंदर मिल जाएगा। बेहद शानदार रिवॉर्ड्स वाले इस कार्ड में, फ़ोनपे और पिनकोड पर की गई चुनिंदा ट्रांज़ैक्शन पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स, चुनिंदा ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन पर खर्च किए गए हर ₹100 के लिए 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स और बाकी सभी ख़रीद पर हर ₹100 के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट का फ़ायदा मिलता है। ज़्यादा खर्च करने वाले ग्राहक सालाना ₹5 लाख के खर्च पर ₹5,000 मूल्य के ट्रैवल वाउचर का फ़ायदा उठा सकते हैं। जिन लोगों को इस कार्ड के ज़्यादा किफायती विकल्प की तलाश है, उनके लिए ये क्रेडिट कार्ड एक बेसिक वेरिएंट- फ़ोनपे एसबीआई कार्ड पर्पल भी पेश करता है, जो केवल ₹499 की सदस्यता शुल्क पर उपलब्ध है।
सिम्पली-क्लिक एसबीआई कार्ड ऐसे लोगों के लिए है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और हर खरीदारी पर थोड़ा अतिरिक्त फ़ायदा पाना चाहते हैं। ये कार्ड लेते समय आपको टैक्स सहित ₹499 का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें आपको ₹500 का Amazon.in गिफ़्ट कार्ड दिया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड में अपोलो 24×7, बुकमायशो, स्विगी और मिंत्रा जैसे खास ऑनलाइन भागीदारों के साथ ख़र्च करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, जबकि दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
कैशबैक एसबीआई कार्ड उन ग्राहकों के लिए है, जो रिवॉर्ड्स को ट्रैक करने से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी के बिना तुरंत और आसान बचत का लाभ उठाना चाहते हैं। इस कार्ड में आपको ऑनलाइन खर्च पर 5% कैशबैक और ऑफलाइन खर्च पर 1% कैशबैक मिलता है, और इसमें मर्चेंट को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड में ₹500 से ₹3,000 तक के ख़र्च पर 1% का फ़्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा, साथ ही साल में ₹2 लाख का ख़र्च करने पर आपका सालाना रिन्यूअल शुल्क भी माफ़ हो जाएगा। ये कार्ड लेते समय आपको टैक्स सहित ₹999 का भुगतान करना पड़ता है, और दूसरे साल से ₹999 का सालाना रिन्यूअल शुल्क लागू होता है।
फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड सही मायने में उन शॉपिंग प्रेमियों के लिए है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, फ़ैशन, फ़र्नीचर, एप्लायंसेस, होम फर्निशिंग, ट्रैवल बुकिंग और इसी तरह की खरीदारी पर हर बार ख़ास कैशबैक फ़ायदा पाना चाहते हैं। ये कार्ड लेते समय ग्राहक को ₹500 का भुगतान करना पड़ता है, जिसमें ₹1,250 मूल्य के वेलकम बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ज़्यादा फ़ायदा और सुविधा देने वाले इस कार्ड के जरिए मिंत्रा (Myntra) पर ख़रीदारी करने पर ग्राहक 7.5% कैशबैक तथा फ़्लिपकार्ट एवं क्लियरट्रिप पर ख़र्च करने पर 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, कार्डधारक ज़ोमैटो, उबर, नेटमेड्स एवं पीवीआर पर ख़र्च करने पर 4% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।