लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के भारत के नंबर 1 फ्रेग्रेन्स ब्रांड गोदरेज एयर ने अपना प्रीमियम इनोवेशन – गोदरेज एयर प्लग लॉन्च किया है, जिसे भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर बताया जा रहा है। यह मात्र 2.5 प्रतिदिन की लागत पर प्रीमियम फ्रेग्रेन्स अनुभव प्रदान करता है। 149 की कीमत वाला यह डिवाइस स्मार्ट हीटर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो लगातार 60 दिनों तक सुगंध बनाए रखता है।
जीसीपीएल के मल्टी-डिसिप्लिनरी इन-हाउस डिजाइन स्टूडियो डिस्को द्वारा डिजाइन किया गया एयर प्लग आधुनिक और आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है, जो घर और ऑफिस के इंटीरियर को पूरक करता है। भारत का 3,000 करोड़ का एयर फ्रेशनर बाजार अगले पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है। जहां वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक डिफ्यूज़र लोकप्रिय हैं, वहीं भारत में ऊंची कीमतों के कारण इनका उपयोग सीमित रहा है और 1,000 करोड़ के बाजार के साथ स्प्रे आज भी हावी हैं।गोदरेज एयर प्लग इस खाई को पाटते हुए किफायत, प्रीमियम खुशबू, लगातार डिफ्यूजन और आकर्षक डिजाइन को एक साथ लाता है, जिससे इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर हर घर तक पहुंच सकें।
इस नवाचार पर टिप्पणी करते हुए, शिल्पा सुरेश (हेड ऑफ मार्केटिंग – होम केयर, जीसीपीएल) ने कहा, “इनोवेशन हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और गोदरेज एयर पोर्टफोलियो इसका प्रतिबिंब है। आज उपभोक्ता घर, ऑफिस और कार में प्रीमियम फ्रेग्रेन्स अनुभव चाहते हैं। हम लगातार बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट्स पेश करते आए हैं – एयर स्प्रे से लेकर एयर मैटिक और एयर ओ तक। नया एयर प्लग स्प्रे और इलेक्ट्रिक डिफ्यूज़र के बीच की बड़ी प्राइस गैप को दूर करता है। जहां ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक स्प्रे डिफ्यूज़र स्टार्टर किट ₹550 से अधिक कीमत पर उपलब्ध है, वहीं एयर प्लग स्टार्टर किट मात्र 149 में है और 60 दिन तक चलता है – यानी 70% से अधिक लागत की बचत। यह वायलेट और रोज़ – भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली दो फ्रेग्रेन्स – में उपलब्ध है। हमें विश्वास है कि एयर प्लग नए उपभोक्ता जोड़ेगा और मौजूदा स्प्रे यूज़र्स को अपग्रेड करेगा।”