Monday , September 29 2025

लखनऊ उत्तर : विधायक डा. नीरज बोरा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शहर के उत्तरी क्षेत्र में शुक्रवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने दर्जन भर से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विभिन्न वार्डों में बनने वाली सड़क, नाली, डीप बोरिंग, ओपन जिम, स्वागत द्वार और समाचार पत्र वितरकों के लिए शेड हेतु अपनी उपस्थिति में भूमि पूजन कराते हुए कार्यारम्भ कराया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए विधायक का आभार जताया।

शुरुआत फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत खदरी में कन्हैया के मकान से जगदीश प्रसाद न्यायाधीश के मकान तक सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य के भूमि पूजन से हुई। इसके बाद फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड अन्तर्गत सीतापुर रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा के बगल से सत्यलोक कालोनी के मुख्य मार्ग एवं आनन्द अस्पताल के सामने से कालोनी को जाने वाले मुख्य मार्ग की सड़क व नाली निर्माण कार्य, इसी वार्ड में ही अग्रसेन पार्क के बगल वाली सड़क का लेयरीकरण का कार्य का शुभारंभ हुआ। 

महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड अन्तर्गत अहिबरनपुर में अमन के घर से सोनू वर्मा के घर तक एवं राजाराम के आफिस से मन्दिर तक सड़क सी.सी. व नाली निर्माण कार्य, अलीगंज वार्ड अन्तर्गत सेक्टर ई राजकीय कालोनी में बाउण्ड्रीवाल, रंगाई, पुताई, सीवर आदि कार्य, अलीगंज स्थित विन्ध्याचल मन्दिर परिसर के पास डीप बोरिंग का कार्य, अलीगंज के सेक्टर डी स्थित माँ सिद्धेश्वरी मन्दिर द्वार का निर्माण कार्य, अलीगंज स्थित डी.पी.बोरा वाटिका में ओपन जिम स्थापना का कार्य, अयोध्यादास प्रथम वार्ड के अन्तर्गत मदेयगंज मन्दिर के पास डीप बोरिंग का कार्य, लाला लाजपतराय वार्ड अन्तर्गत सेक्टर एन में भवन संख्या एस.एस. 294 से रमेश श्रीवास्तव के घर तक सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य, डालीगंज गुडियन टोला में डीप बोरिंग का कार्य, चौक वार्ड अन्तर्गत रूमी गेट पुलिस चौकी के निकट समाचार पत्र वितरकों हेतु टीन शेड निर्माण कार्य, निरालानगर डालीगंज वार्ड अन्तर्गत तिकोनिया पार्क लाल कालोनी में ट्यूबवेल शुभारम्भ का कार्य, मल्लाही टोला प्रथम वार्ड अन्तर्गत विश्वासनगर में बड़हल वाली सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ।

इस दौरान अलग अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मिकी, सतीश वर्मा, मंडल अध्यक्षगण चंद्रशेखर गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्य, रमन निगम, दयाशंकर पाण्डेय, पार्षदगण रश्मि सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल, राघवराम तिवारी, मान सिंह यादव, स्वदेश सिंह, पृथ्वी गुप्ता, अनुराग मिश्र अन्नू, सी.बी.सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, सत्यदेव सिंह, पूर्व पार्षदगण बृजकिशोर पाण्डेय, शैलेन्द्र स्वर्णकार के साथ ही अनिल मिश्रा, संजय समीर मिश्र, विशाल गुप्त सहित स्थानीय जन उपथित रहे।