लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बलरामपुर गार्डन अशोक मार्ग पर गुरुवार शाम 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ यह मेला 14 सितंबर तक यहां जारी रहेगा।
‘विजन 2047 : विकसित भारत, विकसित प्रदेश’ थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले के स्टालों का राज्यपाल ने भ्रमण किया। रामायण महाभारत के संग विवेकानंद और शिकागो जैसी मनपसंद पुस्तकें उन्होंने लीं तो प्रकाशकों ने उन्हें मां अहिल्याबाई, नर से नारायण, तत्वमसि जैसी नौ पुस्तकों के सेट के संग अहमदाबाद के अपूर्व शाह ने एक इंची गीता गुटका भेंट की।

मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री व राम नाइक के पिछले पुस्तक मेलों में आने से जुड़ी यादों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सह संयोजक आस्था ढल, आकर्षण जैन, मेला निदेशक आकर्ष चंदेल, टीपी हवेलिया व ज्योति किरन रतन उपस्थित रहे।

मुफ्त प्रवेश और अगले 10 दिन रोज सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले मेले में नये कलेवर की हिंदी अंग्रेजी पुस्तकें बड़ी संख्या में आयी हैं। मेले में मुख्य रूप से दिल्ली के वाणी, वाणी, भारतीय ज्ञानपीठ, प्रभात, राजकमल, सस्ता साहित्य मण्डल, प्रकाशन संस्थान, प्रकाशन विभाग, गौतम बुक, भारतीय कला प्रकाशन, पदम बुक, नैय्यर बुक, शिवांगी बुक, यशिका एंटरप्राइजेज, शैक्षिक एवं वैज्ञानिक सहायता, वर्धमान बुक्स, ऋषि पब्लिकेशंस, यूनिवर्सल बुक, रितेश बुक, आदित्रि बुक, सामायिक प्रकाशन, सम्यक, अनबाउंड स्क्रिप्ट, फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशंस; लखनऊ के ठाकुर पब्लिकेशन, श्रीरामकृष्ण मठ, बीइंग बुकिश, नवपल्लव, दिव्यांश पब्लिकेशंस, बोधरस प्रकाशन, हिंदी वांग्मय निधि, ओशो फाउंडेशन के साथ विधि बुक अहमदाबाद, एंजेल बुक रायपुर, निखिल पब्लिशर्स आगरा, न्यू बुक गाजियाबाद, किताब पढ़ो प्रयागराज, नवरंग प्रिंटर्स, अहमदाबाद, गीता प्रेस गोरखपुर, शुभि प्रकाशन गुरुग्राम, हिन्द युग्म नोएडा, दिनकर पुस्तकालय भागलपुर आदि प्रकाशकों व वितरकों के स्टाल हैं।

उद्घाटन के बाद ओशो फाउंडेशन और फिर डा. शशि चक्रवर्ती और साथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साहित्यिक कार्यक्रमों में पारंपरिक कवि सम्मेलन, मुशायरा और पुस्तकों के विमोचन के साथ बच्चों का कोना बाल पाठकों के लिये कहानी सत्र और प्रतियोगिताएँ होंगी। मेले में खरीदी गई हर पुस्तक पर कम से कम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
पुस्तक मेले के सहयोगी संस्थान यूपी मेट्रो, रेडियोसिटी, ओरिजिंस, किरण फाउंडेशन, ज्वाइन हैंड्स फाउंडेशन, लोकआंगन और विश्वम् फाउंडेशन्स हैं।
5 सितंबर के कार्यक्रम
प्रातः 11:00 बजे युवाओं का कार्यक्रम
दोपहर 12:00 बजे श्याम नारायण पांडेय सृजन पीठ की संगोष्ठी
अपराह्न 3:30 बजे डा.राहुल मिश्रा की पुस्तकों का विमोचन
शाम 5:00 बजे की पुस्तकों का विमोचन
शाम 7.00 बजे काव्य गोष्ठी