लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी नवीनतम एसयूवी विक्टोरिस लॉन्च की। नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई विक्टोरिस हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ऑल-राउंड सेफ़्टी, भविष्यवादी और स्लीक डिज़ाइन तथा रोमांचक परफ़ॉर्मेंस का संगम है, जो वास्तव में एक ऐसी एसयूवी है जिसमें है गॉट इट ऑल।
पेट्रोल विद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ऑलग्रिप सेलेक्ट (4 गुणा 4) और सेगमेंट-फर्स्ट अंडरबॉडी टैंक डिज़ाइन वाली पर्यावरण-हितैषी एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध, विक्टोरिस आज के डायनामिक युवाओं के लिए व्यापक पावरट्रेन विकल्प प्रदान करती है। ग्राहक नई विक्टोरिस की बुकिंग 11,000 रुपये में कर सकते हैं।
विक्टोरिस का परिचय कराते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “नए दौर का भारतीय ग्राहक युवा है, दुनिया घूमा हुआ है, हाइपर-कनेक्टेड है, सामाजिक रूप से जागरूक है, तकनीकी रूप से प्रगतिशील और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है। ऐसे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारी नई एसयूवी विक्टोरिस को ज़रूरी तौर पर ‘गॉट इट ऑल’ होना था। विक्टोरिस एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ‘विजेता’। हमें विश्वास है कि विक्टोरिस अपनी हाई-टेक्नोलॉजी, स्लीक डिज़ाइन, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स, 5-स्टार स्तर की सुरक्षा और बहुविध पर्यावरण-हितैषी पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लोगों का दिल जीत लेगी। विक्टोरिस के साथ हम अपने एसयूवी पोर्टफोलियो और समग्र बाज़ार हिस्सेदारी को और मज़बूत कर रहे हैं।”
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एवं सेल्स, पार्था बनर्जी ने कहा, मारुति सुज़ुकी में हम हमेशा अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं। आज के युवा और गतिशील उपभोक्ता ऑटोमोबाइल को अपनी पहचान का प्रतिबिंब मानते हैं, ऊर्जावान, संयमित, आत्मविश्वासी और हमेशा आगे बढ़ने वाले। हमने यही दृष्टिकोण अपनी डिज़ाइन और इंजीनियरिंग टीमों को ऑल-न्यू ‘विक्टोरिस के लिए दिया। आज एसयूवी भले ही सबसे पसंदीदा सेगमेंट हो, लेकिन एसयूवी खरीदार विकसित हो चुका है। नई पीढ़ी के ये युवा ग्राहक महत्वाकांक्षी हैं, हाइपरकनेक्टेड हैं और अनुभवात्मक जीवनशैली को महत्व देते हैं। ऑल-न्यू विक्टोरिस इसी बदलाव का हमारा जवाब है, डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और वर्सेटिलिटी का एक प्रगतिशील संगम। इसे सच्चे एसयूवी डीएनए के साथ इंजीनियर किया गया है और यह आधुनिक ऑटोमोबाइल की एक नई परिभाषा गढ़ता है। विक्टोरिस के साथ हम सिर्फ एक और एसयूवी लॉन्च नहीं कर रहे हैं, बल्कि ड्राइविंग के एक नए आयाम का जश्न मना रहे हैं, ऐसा आयाम जिसमें है ‘गॉट इट ऑल’।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal