Monday , October 27 2025

AKTU : विद्यालय के विजेता छात्रों के बीच विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता

लखनऊ(टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरूवार को गोद लिये गावों के विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग, कहानी लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन तीनों प्रतियोगिता के विजेता छात्र को 9 सितंबर को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मंच से पुरस्कृत करेंगी।  

विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता के दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की पत्नी सरोज पाण्डेय एवं परीक्षा नियंत्रक की पत्नी पूजा नगरिया ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों की बनाई पेंटिंग की तारीफ की तो कहानी लेखन को सराहा। बच्चों ने अपने गंभीर भाषण से सभी का दिल जीत लिया। 

प्रतियोगिता में अलग-अलग विकासखंडों के पश्चिम गांव, दुग्गौर, दिगोई, दुर्जनपुर, रैथा एवं रैथा जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें कक्षा 3 से पांच और छह से आठ कक्षा तक के समूह बनाये गये थे। 

क्लास 3 से 5 के समूह से कहानी लेखन में पश्चिम गांव की रागिनी रावत, 6 से 8 में प्रिया, भाषण प्रतियोगिता में 3 से 5 कक्षा समूह में अर्पित, 6 से 8 के समूह में सावली, पेंटिंग में 3 से 5 के समूह में स्नेहा और 6 से 8 के समूह में निधि विजेता रहीं। इन छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता का समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह एवं संयोजन सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय एवं सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर शुभी पाण्डेय सादिका कौसर, शेफाली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।