Monday , October 27 2025

AKTU : जल्द ही पुस्तकालय से छात्र किताबों की तरह ले सकेंगे लैपटॉप 

  • फॉर्मेसी के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरित किये गये टैबलेट 
  • छात्रों की सुविधा के लिए पुस्तकालय में लैपटॉप की बनायी जा रही है कार्ययोजना 

लखनऊ(टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एकेटीयू अपने छात्रों को सशक्त बनाने के लिए लगातार पहल कर रहा है। इसी क्रम में अब विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को जल्द ही केंद्रीय पुस्तकालय से किताबों की तरह लैपटॉप भी मिल सकेगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पुस्तकालय में कुछ लैपटॉप रखे जाएंगे। जिन्हें छात्रों को कुछ समय के लिए इशू किया जाएगा। किताबों की तरह लैपटॉप को भी निर्धारित दिनों में भीतर पुस्तकालय में जमा करना होगा। इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

उक्त बातें विश्वविद्यालय में गुरूवार को फॉर्मेसी के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरित किये गये टैबलेट समारोह में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को लगातार तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने फॉर्मेसी छात्रों से अधिक से अधिक स्किल सीखने की प्रेरणा दी। 

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक बख्शी का तालाब योगेश शुक्ला ने छात्रों को टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सूबे के युवाओं को तकनीकी से जोड़ने का प्रयास कर रही है। ताकि यहां का युवा आत्मनिर्भर बन सके। टैबलेट के जरिये युवा अपने सपनों को नई उड़ान दे सकता है। कार्यक्रम के दौरान कुल 85 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया।

इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 आकाश वेद, डॉ0 नीलकंठ पुजारी, डॉ0 जयवीर सिंह, डॉ0 विकास पटेल सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। संचालन अंजलि सिंह ने किया।