लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत की एक प्रमुख विविध कृषि-व्यवसाय कंपनी, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (गोदरेज एग्रोवेट) ने आज घोषणा की कि सुनील कटारिया ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा, जो 1 सितंबर, 2025 से अगले पांच साल की अवधि के लिए होगा।
श्री कटारिया को मई 2025 में गोदरेज एग्रोवेट के सीईओ और एमडी-नामित के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने मैरिको लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और रेमंड लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ काम करते हुए विपणन, बिक्री और नेतृत्व की भूमिकाओं में बीस वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने वर्षों से व्यवसाय में बदलाव लाने, बाज़ार में वृद्धि करने और संगठनों में सुधार करने के लिए एक विशेष पहचान बनाई है। वह आज के तेजी से विकसित हो रहे व्यावसायिक परिदृश्य में उभरते क्षेत्रों में क्षमताओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी को विकास और नवाचार के अगले चरण में ले जाएंगे।
अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए सुनील कटारिया (सीईओ और एमडी, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड) ने कहा, ‘मैं गोदरेज एग्रोवेट का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हूं, जो कि एक सशक्त नींव और प्रभावशाली विरासत वाली कंपनी है। चूंकि हमारे प्रत्येक व्यवसाय विकास के विभिन्न चरणों में हैं, मेरी प्राथमिकता पोर्टफोलियो में छिपी संभावनाओं को उजागर करने की होगी, इसके लिए हम क्षमताओं के निर्माण में निवेश करेंगे, हमारी गो-टू-मार्केट रणनीति के क्रियान्वयन को सुदृढ़ करेंगे, और उच्च-क्षमता वाले व्यवसायों को बढ़ाएंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी टीम और हितधारकों के समर्थन से गोदरेज एग्रोवेट अर्थपूर्ण विकास को जारी रखेगा और दीर्घकालिक मूल्य का सृजन करेगा।’
इस बदलाव पर टिप्पणी करते हुए नादिर गोदरेज (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड) ने कहा, ‘हम सुनील का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने गोदरेज एग्रोवेट के सीईओ और एमडी के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला है। चुनौतीपूर्ण परिचालन स्थितियों में व्यवसायों को विकसित करने के उनके व्यापक अनुभव के साथ, सुनील हमारी इस मंशा के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं कि हम गोदरेज एग्रोवेट के विभिन्न व्यवसायों को आगे बढ़ाएं, लाभप्रदता को प्राथमिकता दें और अपने ब्रांड प्रस्तावों को मज़बूत करें। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, एग्रोवेट भारत में कृषि और स्थिरता के क्षेत्र में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करेगा।’