- आकर्षक और आसान फाइनेंसिंग विकल्पों से पियाजियो के आईसीई और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पोर्टफोलियो में ग्राहकों को मिलेगी किफ़ायत और सुविधा
पुणे (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल) (जो पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी निर्माता है) ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस (एचएलएफ) के साथ एक रिटेल फाइनेंस साझेदारी की घोषणा की है। एचएलएफ देश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनियों में से एक है। इस साझेदारी का उद्देश्य वाहन फाइनेंसिंग को सरल बनाना और पियाजियो के थ्री-व्हीलर वाहनों (जिनमें इलेक्ट्रिक और इंटर्नल कंबशन इंजन (ICE) दोनों शामिल हैं) की ओनरशिप प्रक्रिया को तेज़ और आसान बनाना है। यह समझौता पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्राफी और हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ सचिन पिल्लई के बीच संपन्न हुआ।
इस रणनीतिक साझेदारी के तहत, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस पियाजियो के सभी थ्री-व्हीलर वाहनों — चाहे वह आईसीई रेंज हो या इलेक्ट्रिक — के लिए आकर्षक और लचीले वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएगा। यह सहयोग पियाजियो के भरोसेमंद प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एचएलएफ की विशेष रूप से तैयार की गई फाइनेंसिंग सुविधाओं को मिलाकर ग्राहकों के लिए एक बेहतर और भरोसेमंद मॉडल तैयार करने का प्रयास है।
साझेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्राफी ने कहा, “भारत का मोबिलिटी सेक्टर तेज़ी से बदल रहा है। छोटे उद्यमियों से लेकर फ़्लीट ऑपरेटर तक, मालिकों की एक नई पीढ़ी सामने आ रही है, जिन्हें अपनी ज़रूरतों के अनुसार फाइनेंसिंग समाधान चाहिए। इस साझेदारी के साथ पियाजियो और हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस, दो भरोसेमंद ब्रांड्स की ताक़त को एक साथ लाकर, वाहन स्वामित्व को और सरल, तेज़ और किफ़ायती बना रहे हैं। यह सहयोग ऐसे भविष्य की ओर कदम है, जिसमें मोबिलिटी वास्तव में लोगों की अपनी हो।”
हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन पिल्लई ने कहा, “यह साझेदारी व्हीकल फाइनेंसिंग में हमारी विशेषज्ञता और तीन पहिया वाहनों के क्षेत्र में पियाजियो की मजबूत उपस्थिति को एक साथ लाती है, जिससे ग्राहकों के लिए अपने वाहनों को खरीदना और प्रबंधित करना पहले से कहीं आसान होगा। पूरे भारत में हमारे व्यापक नेटवर्क और पहुँच का लाभ उठाते हुए, हम ऐसे समाधान प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं जो लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करें, संपत्ति स्वामित्व को आसान बनाएं और ग्राहकों की आय में वृद्धि में मदद करें। हमारी तेज़ और लचीली फाइनेंसिंग प्रक्रिया, पियाजियो के भरोसेमंद उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ मिलकर, ग्राहकों के लिए थ्री-व्हीलर स्वामित्व को पहले से अधिक सरल और सुलभ बनाएगी।”
यह साझेदारी पियाजियो इंडिया की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है कि वह पूरे भारत में किफ़ायती समाधानों के माध्यम से थ्री-व्हीलर मोबिलिटी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति को और सुदृढ़ करे।