लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी, एसबीआई कार्ड ने भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर ‘फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ के लॉन्च की घोषणा की। ये इस तरह का पहला और अनोखा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी और एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया।
फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड को बड़ी ही सावधानी से कैशबैक के फ़ायदों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, ताकि ग्राहकों को उनकी ज़्यादातर ख़रीदारी पर एक बेहतरीन अनुभव मिल सके। इस लॉन्च से जाहिर होता है कि, एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट ग्राहकों को ज़्यादा फ़ायदा, सुविधा और क्रेडिट की सुविधा देकर उनके ख़रीदारी के सफर को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगातार जुटे हैं। ग्राहक फ्लिपकार्ट ऐप और एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के ज़रिए, या फिर एसबीआई कार्ड की वेबसाइट SBI Card.com पर जाकर डिजिटल तरीके से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड के ज़रिए मिंत्रा पर ख़रीदारी करने वाले ग्राहक 7.5% कैशबैक, जबकि फ्लिपकार्ट, शॉप्सी और क्लियरट्रिप पर ख़रीदारी करने वाले ग्राहक 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक इस आकर्षक प्रस्ताव का फ़ायदा उठाकर फ्लिपकार्ट पर कई तरह के प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं की ख़रीदारी कर सकते हैं। जिसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी, फैशन, फ़र्नीचर, अप्लायंसेस, होम फ़र्निशिंग, और ट्रैवल बुकिंग के अलावा बहुत कुछ शामिल हैं। इतना ही नहीं, ग्राहकों को ज़ोमैटो, उबर, नेटमेड्स और पीवीआर जैसे चुनिंदा ब्रांड पर खर्च करने पर 4% का कैशबैक मिलेगा, जबकि कैशबैक के योग्य अन्य सभी खर्चों पर 1% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड में कैशबैक की ऑटो-क्रेडिट सुविधा उपलब्ध है। जिसके तहत स्टेटमेंट जनरेट होने के सिर्फ़ दो दिनों के अंदर ही कैशबैक की रकम आपके एसबीआई कार्ड अकाउंट में अपने आप जमा हो जाती है, और ग्राहकों के लिए ये प्रक्रिया बहुत आसान बन जाती है।
इस मौके पर एसबीआई कार्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सलिला पांडे ने कहा, “एसबीआई कार्ड में, हम लगातार यही कोशिश करते हैं कि अपने ग्राहकों को उनकी बदलती ज़रूरतों और उम्मीदों के अनुरूप सबसे बेहतर प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएँ। फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लॉन्च किया गया फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड भी इसी दिशा में एक और कदम है। भारत में ई-कॉमर्स का तेजी से विकास हो रहा है, जिसे देखते हुए ग्राहक अब हर ख़रीदारी में आसान और फ़ायदेमंद अनुभव की तलाश में रहते हैं। फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड को काफी सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है, ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सकें और साथ ही उन्हें इसका फायदा भी मिले।”
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, कल्याण कृष्णमूर्ति, ने कहा, “फ्लिपकार्ट में हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें हम हमेशा ग्राहकों को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देते हैं। हमने हमेशा इस बात पर ध्यान दिया है कि, हम बड़े पैमाने पर इस इकोसिस्टम को सभी के लिए फायदेमंद बना सकें। बीते कुछ सालों में, हमने कई ऐसे नए फाइनेंशियल ऑफर पेश किए हैं, जो सच में काफी इनोवेटिव हैं। एसबीआई कार्ड के सहयोग से इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की पेशकश करना, इसी दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे जाहिर होता है कि, हम औपचारिक ऋण को भारत में जन-जन के लिए सुलभ बनाने और उसकी पैठ बढ़ाने के इरादे पर अटल हैं। हम ऐसे समाधान लेकर आए हैं जो ज़्यादा-से-ज़्यादा फ़ायदा देते हैं और इसके जरिए हम भारत के लाखों परिवारों को सक्षम बनाना चाहते हैं, ताकि वे बुलंद हौसले के साथ अपने अरमानों को पूरा कर सकें।”
फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड लेने और हर साल उसे रिन्यू कराने का शुल्क ₹500 है, जिस पर लागू टैक्स अलग से लिया जाएगा। आवेदन सफल रहने पर, कार्डधारकों को वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर ₹1,250 तक के लाभ मिल सकते हैं। इसके अलावा, अगर कार्डधारक कार्ड की सदस्यता वाले साल के दौरान ₹3,50,000 के सालाना खर्च के पड़ाव तक पहुँचते हैं, तो उन्हें ₹500 के रिन्यूअल शुल्क में छूट का भी फायदा मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप हर स्टेटमेंट साइकिल के दौरान फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट पा सकते हैं। ये कॉन्टैक्टलेस कार्ड है जो मास्टरकार्ड के साथ-साथ वीज़ा पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध है।
इस लॉन्च के उपलक्ष्य में, फ्लिपकार्ट और एसबीआई कार्ड ने एक सीमित अवधि के लिए लॉन्च ऑफर की पेशकश की है। जिसके तहत फ्लिपकार्ट ऐप पर कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले ग्राहकों को हर दिन 10 सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच और 100 एम्ब्रेन वायरलेस पावर बैंक जीतने का मौका मिलेगा।