Sunday , August 17 2025

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने उठाया लखनवी चाट का लुत्फ़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जोरशोर से जुटे हुए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लक्ष्मण नगरी पहुंचे और लखनवी बास्केट चाट का लुत्फ़ उठाया।

सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर जब रॉयल कैफे हजरतगंज पहुंचे तो दर्शकों ने बेहद खूबसूरत तरीके से उनका स्वागत और अभिनंदन किया। सिद्धार्थ और जान्हवी यहां की मशहूर स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते भी नजर आए। दोनों ने एक दुकान में जाकर चाट पापड़ी भी खाई। इस दौरान उन्हें देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और सभी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।