ऋषिकेश : केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे ऋषिकेश और हरिद्वार के धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।गृहमंत्री शाह अपने दौरे के पहले दिन बुधवार दोपहर को ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे गीता प्रेस की ओर से प्रकाशित प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 02:45 बजे आयोजित किया जाएगा। गीता प्रेस की पत्रिका ‘कल्याण’ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में एक सदी से अधिक समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।इसके बाद 22 जनवरी को शाह हरिद्वार में सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम, हरिद्वार में पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात सुबह 10:45 बजे शाह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचकर ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे। दौरे के अंतिम चरण में वे सुबह 11:15 बजे हरिद्वार के बैरागी द्वीप में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में सहभागिता करेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal