Sunday , August 17 2025

बोरा नर्सिंग कालेज : ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा संग धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न

नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति भी जागरुक रहें : बिन्दू बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में शुक्रवार को ध्वजारोहण एवं तिरंगा यात्रा संग 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीतापुर रोड स्थित सेवा परिसर में इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन बिन्दू बोरा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए सभी से नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति भी जागरुक रहने का आह्वान किया। 

इसके बाद शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों सहित नर्सिंग विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी, प्रो. मोनिका, प्रो. रविन्द्र, ऐमान, सचिन, सुधांशु मिश्रा, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, आकाश सिंह व अन्य उपस्थित रहे।