मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लॉरियाल इंडिया ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ साझेदारी कर CII नॉर्थ मुंबई स्किल्स सेंटर में एक नया ब्यूटी स्किलिंग सेंटर स्थापित किया है। इस साझेदारी की शुरुआत लॉरियाल इंडिया के प्रबंध निदेशक असीम कौशिक और CII के कार्यकारी निदेशक एवं CII सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन स्किल्स के सीईओ सोगाता रॉय चौधरी ने की।

यह सहयोग महाराष्ट्र में लॉरियाल के स्किलिंग नेटवर्क को और मजबूत करेगा, जहां हेयरड्रेसिंग और मेकअप जैसे ब्यूटी प्रोफेशन में लॉरियाल द्वारा विकसित पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे रोजगार क्षमता और जीवन स्तर में सुधार होगा।

अब तक लॉरियाल ने 3.3 मिलियन से अधिक हेयरड्रेसर्स को प्रशिक्षित किया है और अपने सीएसआर कार्यक्रम ब्यूटी फॉर अ बेटर लाइफ (BFBL) के तहत भारत में 24,000 से अधिक वंचित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। वर्षों से BFBL में 75% से अधिक प्लेसमेंट दर दर्ज की गई है और प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों की घरेलू आय में औसतन 44% तक की वृद्धि हुई है (स्रोत: PwC CSR इम्पैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट)।
इस परिवर्तनकारी प्रभाव को और व्यापक बनाने के लिए, लॉरियाल इंडिया का लक्ष्य 2030 तक 1,00,000 महिलाओं तक पहुंचने का है और CII के साथ यह नई साझेदारी उस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal