लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते यूपीआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म में शुमार सुपर.मनी ने आज ‘फ्लाइट्स’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके माध्यम से विशेषरूप से जेन जेड ट्रैवलर्स को रिवार्ड्स-फर्स्ट फ्लाइट बुकिंग का एक्सपीरियंस मिल सकेगा। क्लियरट्रिप द्वारा पावर्ड इस नए फीचर के माध्यम से यूजर्स यूपीआई का प्रयोग करते हुए आसानी से डोमेस्टिक फ्लाइट बुक कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अन्य सभी ऑफर्स के अतिरिक्त 5 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव बेनिफिट भी मिलेगा, जो इसे आज की तारीख में फ्लाइट बुक करने का सबसे रिवार्डिंग तरीका बनाता है।
सुपर.मनी के संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘‘फ्लाइट्स’ के साथ हम यूपीआई पर ट्रैवल बुकिंग के साथ सीधे तौर पर वैल्यू जोड़ रहे हैं। यह कदम हमारे बड़े विज़न को दिखाता है। हम यूपीआई को सिर्फ रोजमर्रा के खर्चों तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि इसे ज़िंदगी के बड़े फैसलों के लिए भी उपयोगी बनाना चाहते हैं।। बात चाहे सोलो ट्रिप बुकिंग की हो या ड्रीम हॉलिडे की, सुपर.मनी पर ‘फ्लाइट्स’ की मदद से आप अपने डिसीजन को ज्यादा स्मार्ट, फास्ट और रिवार्डिंग बना सकते हैं।”
क्लियरट्रिप की चीफ बिजनेस एवं ग्रोथ ऑफिसर मंजरी सिंघल ने कहा, ‘क्लियरट्रिप में हम फ्लाइट बुक करने वालों के बीच पेमेंट के लिए यूपीआई का विकल्प अपनाने के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं। यह ट्रेंड जेन जेड ट्रैवलर्स में और भी ज्यादा दिख रहा है, जो यूपीआई ट्रांजेक्शन को इसलिए अपना रहे हैं, क्योंकि यह आसान, तेज और डेब्ट-फ्री है। यह कदम ट्रैवल की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे कस्टमर सेगमेंट को सर्विस देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देने वाला है।’
इस लॉन्चिंग के साथ यूपीआई की संभावनाओं को नए सिरे से परिभाषित करने की सुपर.मनी की महत्वाकांक्षा को मजबूती मिली है। ‘फ्लाइट्स’ फीचर के साथ सुपर.मनी ने ट्रेलब्लेजरके रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है और यूपीआई को बेसिक ट्रांजेक्शन टूल से आगे बढ़ाते हुए एक सार्थक एवं हाई-वैल्यू कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में बदलने का काम किया है। यह पेमेंट्स को सिंपल, सिक्योर एवं इंस्टैंट बनाए रखते हुए क्रेडिट कार्ड्स एवं यूपीआई के बीच के बेनिफिट गैप को कम करता है।