Friday , July 18 2025

सीरम इंस्टीट्यूट : HPV से जुड़े कैंसर से सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी, इन बातों का रखे ध्यान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में चलाए जाने वाले पब्लिक हेल्थ इनिशिएटिव के सिलसिले में गुरुवार को लखनऊ में “कॉनकर एचपीवी एंड कैंसर कॉन्क्लेव 2025” का आयोजन किया गया।

भारत एचपीवी से जुड़ी बीमारियों की चुनौती का लगातार सामना कर रहा है और इनमें भी सर्वाइकल कैंसर खास तौर पर हमारी चिंता की वजह है। एचपीवी देश में महिलाओं में होने वाली कैंसर की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। आईसीओ/आईएआरसी इंफॉर्मेशन सेंटर ऑन एचपीवी एंड कैंसर (2023) के मुताबिक हर साल भारत में 1.23 लाख सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं और इनमें 77,000 मौतें होती हैं। इसके अलावा गुदा के कैंसर के 90 प्रतिशत और लिंग के कैंसर के 63 प्रतिशत मामले एचपीवी से ही जुड़े होते हैं।

कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञों ने एचपीवी के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर पर गहन विचार-विमर्श किया। इस पैनल मे डॉ. अभिषेक बंसल, सलाहकार एवं निदेशक, किलकारी शिशु एवं बाल चिकित्सालय, लखनऊ सचिव – लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स कार्यकारी बोर्ड सदस्य – यूपीआईएपी (2017-19), डॉ. संगीता मेहरोत्रा, वरिष्ठ सलाहकार, गैस्ट्रो एवं स्त्री रोग केंद्र सचिव – लखनऊ मेनोपॉज सोसाइटी कार्यकारी सदस्य – लखनऊ प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी, डॉ. सौम्या गुप्ता, स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एवं अस्पताल, लखनऊ, डॉ. सोनिया लूथरा, प्रोफेसर एवं इकाई प्रमुख, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान, बाराबंकी, लखनऊ संयुक्त कोषाध्यक्ष – लॉग्स (2022-24) एवं  डॉ. आशुतोष वर्मा, मुख्य परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञ एवं नवजात रोग विशेषज्ञ, चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर उपाध्यक्ष – लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (2018) शामिल थे।

सत्र का संचालन डॉ. उत्कर्ष बंसल (प्रोफेसर और प्रमुख (बाल रोग), हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान, बाराबंकी सचिव – आईएपी लखनऊ शाखा, 2024-25) द्वारा किया गया। इन सभी चिकित्सकों ने इस बात पर जोर दिया कि एचपीवी से सुरक्षा के लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि किशोरों और उनके माता-पिता को इस बारे में बताने की जरूरत है और सुरक्षात्मक कदम उठाने में स्वास्थ्य सुविधाएं देने वालों की बहुत अहम भूमिका है। 

डॉ. उत्कर्ष बंसल ने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण आसानी से पता चल जाते हैं लेकिन सर्वाइकल कैंसर के संक्रमण का पता देर से चलता है। माहवारी के दौरान महिलाओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और योनि से रिसाव व ब्लीडिंग के बढ़ने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में सेक्सुअल एक्टिविटी भी किशोर किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर का शिकार बना सकती है।

सभी विशेषज्ञों ने विशेष रूप से कहा कि एचपीवी से सिर्फ सर्वाइकल कैंसर ही नहीं होता है, बल्कि इससे वलवा, वैजाइना, गुदा, लिंग और ओरोफेरिंक्स का कैंसर भी होता है। यह महिला और पुरुष दोनों को समान रूप से प्रभावित करता है। एचपीवी के संक्रमण का खतरा 15 से 25 साल की उम्र के बीच ज़्यादा होता है। इसी वजह से शुरुआत में ही इसकी पहचान करना और इसे फैलने से रोकने के कदम उठाना बेहद जरूरी है। अब कम खर्चीली एचपीवी वैक्सीन (टीके) उपलब्ध है। इससे यह संभव हुआ है कि हर व्यक्ति को एचपीवी से जुड़े कैंसर से बचाया जा सके।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर पराग देशमुख कहते हैं, “देश भर में होने वाली इन कॉन्क्लेव के जरिए हम ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) के बारे में लोगों को समझाना चाहते हैं और यह बताना चाहते हैं कि यह सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ अन्य तरह के कैंसर का कारण है। हम चिकित्सकों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों और समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर इस विषय पर बातचीत करना चाहते हैं। हम इस पर हर कोण से बातचीत चाहते हैं ताकि हमें इसकी पहचान और रोकथाम से जुड़े व्यावहारिक समाधान मिल सकें।”

लखनऊ कॉन्क्लेव का समापन दर्शकों की भागीदारी वाली बातचीत से हुआ। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कैंपेन के अहम लक्ष्य को हासिल किया जा सके। यह लक्ष्य है: सही समय पर निर्णय और समाज की भागीदारी से रोके जा सकने वाले कैंसर को रोकना। आने वाले महीनों में यह कैंपेन देश के अन्य शहरों में जारी रहेगा। यह स्वास्थ्य जगत की विश्वसनीय आवाजों को मंच मुहैया कराएगा कि वे इस विषय पर लोगों को जागरूक करें और उन्हें इससे लड़ने के लिए सशक्त बनाएं।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का हेड ऑफिस पुणे में है। यह संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन बनाने वाला संस्थान है। यह भारत और दुनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से अहम भूमिका निभाता आ रहा है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे ज़्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी पिछले पांच दशकों से कम खर्चीली और उच्च-गुणवत्ता वाली वैक्सीन बनाने वाली अग्रणी कंपनी रही है। दुनिया भर में जिंदगियां बचाने के मकसद के साथ काम करते हुए, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत की पहली एचपीवी वैक्सीन सर्वावैक बनाकर इस दिशा में अहम योगदान दिया है। ‘सर्वावैक’ जेंडर न्यूट्रल और क्वाड्रिवेलेंट एचपीवी वैक्सीन है जो महिला और पुरुष दोनों को दी जा सकती है।