Friday , July 18 2025

एवरैडी ने लॉन्च किया देश का पहला हाइब्रिड टॉर्च

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी बैटरी एवं फ्लैशलाईट ब्राण्ड एवरैडी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने देश के पहले हाइब्रिड टॉर्च के लॉन्च की घोषणा की हैं। कंपनी ने इस ड्यूल-ंउचयपावर्ड डिवाइस के साथ अपने फ्लैशलाईट पोर्टफोलियो का विस्तार कर लिया है। अपनी तरह का अनूठा यह इनोवेशन बैटरी पर भी चल सकता है और रीचार्ज भी किया जा सकता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को कभी भी लाईट की परेशानी नहीं होगी, फिर चाहे उनके पास बिजली को कोई स्रोत न हो।

एवरैडी का यह नेक्स्ट-ंउचयजैन हाइब्रिड टॉर्च (पेटेंट-ंउचयअप्लाईड) 1 वॉट की पावरफुल सुपर-ंउचयब्राईट फ्रंट एलईडी और 1 वॉट साईड लाईट के साथ आता है। दोनों एलईडी एक टिकाऊ एबीएस प्लास्टिक बॉडी में फिक्स की गईं हैं, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल और घर के बाहर इस्तेमाल के लिए परफेक्ट हैं। यह अनूठी फ्लैशलाईट इनबिल्ट रीचार्जेबल बैटरी के साथ आती है, जो फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाईप-ंउचयसी पोर्ट के ज़रिए केवल 2.5 घण्टे में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसे 3 एए बैटरियों पर भी चलाया जा सकता है। अगर आपके टॉर्च की बैटरी खत्म हो गई तो आप बैटरी-ंउचयऑपरेटेड मोड पर स्विच कर सकते हैं। यानि लाईट न होने पर आपको अंधेरे की समस्या से नहीं जू-हजयना पड़ेगा। 

इस टॉर्च की खासियत है इसके सुरक्षा फीचर्स जैसे ओवरचार्ज से सुरक्षा और डीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, जो बैटरी लाईफ ब-सजय़ाते हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट और साईड लाईट के लिए पॉज़िशन स्लाइड स्विच है और पावर मोड सलेक्शन (रीचार्जेबल या बैटरी ऑपरेटेड) के लिए एक पॉज़िशन स्विच दिया गया है, साथ ही एक चार्जिंग इंडीकेटर लाईट यूज़र की सुविधा को ब-सजय़ाती है।

लॉन्च के अवसर पर अनिरबन बैनर्जी (चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, एवरैडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड) ने कहा, ‘‘एवरैडी के लिए इनोवेशन बहुत अधिक मायने रखता है। पिछले सालों के दौरान अपनी इसी सोच के साथ हम अनूठे प्रोडक्ट्स लाते रहे हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं को सशक्त बनाते हैं। एवरैडी की यह नई पेशकश इनोवेशन एवं भरोसे की विरासत को दर्शाती है, जो उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ बिना रूकावट रोशनी का अनुभव देगी। हमारी हाइब्रिड टॉर्च नए दौर का इनोवेशन है, यह गुणवत्ता, सुविधा और विश्वसनीयता का वादा है। यह टॉर्च सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता को कभी भी अंधेरे में न रहना पड़े। आने वाले समय में भी ब्राण्ड देश भर के उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट और व्यवहारिक समाधान लाता रहेगा।’’ 

नए हाइब्रिड टॉर्च के लॉन्च पर एवरैडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ के साथ हाथ मिलाया है। इस सा-हजयेदारी के तहत अभिनेत्री के साथ एक वीडियो फिल्माया गया है, जो पावर बैकअप फीचर और इज़ी टॉगल स्विच फीचर को दर्शाता है। जो सैकण्ड्स में पावर मोड को बदल देता है, लम्बे समय तक पावर देता है। इस फिल्म में सोनाक्षी, निकिता रॉय की भूमिका में हैं, एक महिला जो अलौकिक अंधकार और अपनी निजी दुविधा के दौर से गुज़ रही है, ऐसे में वे इस कैंपेन के लिए परफेक्ट चेहरा हैं।