Sunday , July 13 2025

बिट्स पिलानी ने फ्यूचर-रैडी डिजिटल राष्ट्र के लिए पेश किया अपना नया दृष्टिकोण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जाने-माने शिक्षा संस्थान बिट्स पिलानी ने 2025 दीक्षांत समारोह के दौरान उच्च शिक्षा के भविष्य के लिए अपने बदलावकारी दृष्टिकोण का अनावरण किया। इस अवसर पर चांसलर कुमार मंगलम बिरला ने तीन महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की। अमरावती में आधुनिक एआई प्लस कैंपस का लॉन्च, प्रोजेक्ट विस्तार के तहत कैंपस के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए रु 1219 करोड़ का ऐतिहासिक निवेश तथा समर्पित ऐडटेक प्लेटफॉर्म बिट्स पिलानी डिजिटल का औपचारिक अनावरण। ये सभी घोषणाएं फिज़िकल एवं डिजिटल शिक्षा के संगम के इस दौर में लर्निंग के भविष्य को आकार देने की संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इस अवसर पर श्री बिरला ने संस्थान की इनोवेशन की विरासत एवं अग्रगामी एजेंडा पर बात करते हुए कहा, ‘‘यह बिट्स पिलानी की यात्रा में महत्वपूर्ण कदम है। पिछले छह दशकों के दौरान, बिट्स पिलानी अकादमिक उत्कृष्टता, अग्रणी इनोवेशन एवं राष्ट्र निर्माण का पर्याय बन चुका है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मूल्य-उन्मुख नेतृत्व पर ध्यान केन्द्रित करते हुए संस्थान ने पेशेवरों, विचारकों एवं उद्यमियों की नई पीढ़ी को प्रेरित किया है, जिन्होंने विश्वस्तरीय मंच पर भारत के विकास की कहानी को आकार देने में मुख्य भूमिका निभाई है।’

ये नए कदम फिज़िकल एवं डिजिटल शिक्षा के संयोजन द्वारा उच्च शिक्षा को नया आयाम देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ये प्रयास न सिर्फ पैमाना बढ़ाने के लिए हैं बल्कि एक बदलावकारी प्रणाली के निर्माण के लिए भी हैं जो इनोवेशन और समावेशी विकास को बढ़ावा देकर छात्रों को सशक्त बनाए। ये प्रयास प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप एक ट्रिलियन डॉलर की अकादमिक प्रणाली के निर्माण के लिए भारत की नॉलेज इकोनोमी की नींव तैयार करने में मददगार होंगे तथा देश को डिजिटल एवं विश्वस्तरीय भविष्य के लिए तैयार करेंगे।’

आन्ध्र प्रदेश के अमरावती में घोषित नया एआई प्लस कैंपस 35 एकड़ में फैला नेक्स्ट जनरेशन इनोवेशन हब होगा। यह शीर्ष पायदान के विश्वस्तरीय संस्थानों के साथ डॉक्टरेट की डिग्रियां, अंडरग्रेजुएट ट्विनिंग प्रोग्राम और एआई/एमएल, इनोवेशन एवं स्ट्रैटेजी में मास्टर्स प्रोग्राम उपलब्ध कराएगा। स्फूर्ति एवं प्रभाविता के लिए डिज़ाइन किया गया यह कैंपस व्यवहारिक और अनुकूल पाठ्यक्रम, उद्यमिता-उन्मुख दृष्टिकोण और लर्निंग के अनुकूल तरीके उपलब्ध कराएगा। स्मार्ट कैंपस की इस अवधारणा में आईओटी सिस्टम, एआई पावर्ड सर्विसेज़, इमर्सिव लर्निंग टूल्स और हाइब्रिड डिलीवरी इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे। कैंपस का विकास दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में अकादमिक शिक्षा एवं छात्रों के जीवन पर फोकस करते हुए 3000 छात्रों को सहयोग प्रदान किया जाएगा और दूसरे चरण में इस क्षमता को बढ़ाकर 7000 से अधिक तक पहुंचाया जाएगा, इसके लिए आधुनिक रीसर्च सेंटर, ग्लोबल कोलाबोरेशन ज़ोन और समर्पित उद्यमिता हब्स एवं सस्टेनेबल मोड्यूलर इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा पैमाना एवं दक्षता बढ़ाई जाएगी।

प्रोजेक्ट विस्तार के तहत बिट्स पिलानी ने रु 1219 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता तय की है। यह संस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश होगा। जिसका उपयोग पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद परिसरों के विस्तार एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए किया जाएगा। इस अपग्रेड के तहत रीसर्च क्षमता और विश्वस्तरीय साझेदारियों को बढ़ावा मिलने से छात्रों के लिए लर्निंग का अनुभव बेहतर होगा। इसमें से रु 60 करोड़ का निवेश अंडरग्रेजुएट लैबोरेटरीज़ को विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष बनाने के लिए किया जाएगा। अकादमिक वर्ष 2030-31 तक परिसरों में छात्रों के इनटेक को मौजूदा 18700 से बढ़ाकर 26,000 तक किया जाएगा। इस भौतिक विस्तार के साथ-साथ भविष्य एवं विश्वस्तरीय रूझानों के अनुकूल नए बहुआयामी प्रोग्रामों के सामरिक विकास पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

संस्थान के अपने ऐडटेक प्लेटफॉर्म बिट्स पिलानी डिजिटल का लॉन्च आज के डिजिटल दौर में अकादमिक उत्कृष्टता का हॉलमार्क होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आजीवन शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए यह प्लेटफॉर्म पेशेवरों के सहयोग से निर्मित प्रत्यास्थ एवं उद्योग जगत के अनुकूल प्रोग्राम लेकर आएगा। अगले पांच सालों में बिट्स पिलानी डिजिटल ने 32 प्रोग्राम (11 डिग्री एवं 21 सर्टिफिकेट्स) लॉन्च करने और 100,000 से अधिक छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। छात्रों को वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं के साथ जुड़ने, करियर में सहयोग प्राप्त करने तथा कैंपस इमर्ज़न द्वारा बिट्स कम्युनिटी एवं उद्योग जगत के साथ नए कनेक्शन बनाने के अवसर मिलेंगे।

प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव (वाईस चांसलर, बिट्स पिलानी) ने कहा, ‘‘बिट्स पिलानी में हम हमेशा से हर दृष्टिकोण में अग्रणी रहे हैं, फिर चाहे अकादमिक इनोवेशन हों, विश्वस्तरीय रीसर्च साझेदारियां या छात्रों का अनुभव। इन नई पहलों के साथ हमने ऐसा संस्थान बनाने के दृष्टिकोण की पुष्टि की है जो दुनिया की बदलती ज़रूरतों के अनुसार उद्योग जगत के साथ जुड़े रहते हुए प्रयोजन एवं उत्कृष्टता की भावना के साथ छात्रों को लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। ये सभी प्रयास न सिर्फ बिट्स पिलानी का प्रभाव और पैमाना बढ़ाएंगे बल्कि उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा के नए मानक भी स्थापित करेंगे।’

ये ऐतिहासिक प्रयास उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बिट्स पिलानी के नेतृत्व की पुष्टि करते हैं, जो इनोवेशन एवं प्रभाव का पैमाना बढ़ाकर भारत एवं दुनिया के लिए लर्निंग के भविष्य को नया आयाम देने के लिए तत्पर है।