Sunday , July 13 2025

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे खादी, रेशम और चिकन के परिधान

खादी, रेशम और चिकन के वस्त्रों का प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नवाबों के शहर में फ़ैशन जगत में एक नया नाम जुड़ गया है। अपनी भावपूर्ण साड़ियों और दस्तकारी के आकर्षण के लिए मशहूर सुता ने हज़रतगंज स्थित आदि फ़ैशन हाउस में अपनी विशेष उपस्थिति के ज़रिए लखनऊ में दस्तक दी है।

रेशम रत्न सम्मान से सम्मानित अदिति जग्गी रस्तोगी (जो कि एक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर और खादी बोर्ड की फ़ैशन सलाहकार हैं) भारतीय वस्त्रों के वैश्वीकरण के लिए काम करती हैं। उन्होंने बताया कि सुता के साथ हमारी सहभागिता महिला वस्त्रों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। क्योकि हमारे पास कम मूल्य में साड़ियां, सूट और आधुनिक महिला परिधानों की बड़ी श्रृंखला है। इसके साथ ही हम लगभग 2000 से अधिक महिला कारीगरों को अपने साथ जोड़कर महिला सशक्तिकरण के लिए भी कार्य कर रहे हैं। जो की रोजगार और महिलाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अदिति और सुता ने शनिवार को खादी, रेशम और चिकन के वस्त्रों का प्रदर्शन आदि फ़ैशन हाउस में किया।

फ़ैशन प्रेमियों ने आदि फ़ैशन हाउस में सुता का नज़दीक से अनुभव किया, जो समकालीन और कलात्मक फ़ैशन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। चाहे आप साड़ियों के शौकीन हों या आधुनिक परिधानों के शौकीन, सुता के रेडी-टू-वियर क्लासिक्स, हाथ से बने ब्लाउज़ और हवादार ड्रेसेज़ इस शहर में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं, जो संस्कृति से ओतप्रोत है।

सुता की सह-संस्थापक सुजाता और तान्या कहती हैं, “हमने हमेशा प्यार से बुनी कहानियों में विश्वास किया है और लखनऊ अपनी तहज़ीब और शालीनता के साथ घर जैसा लगता है। अदिति जग्गी रस्तोगी के आदि फ़ैशन हाउस के साथ यह सहयोग हमारे विज़न के लिए एकदम सही है, और हम लखनऊ में अपने सुता परिवार से मिलकर बेहद खुश हैं।” 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लखनऊ के फैशन प्रेमियों का आना जाना लगा रहा। उन्होंने हस्त निर्मित वस्त्रों की सराहना भी की।