Monday , July 14 2025

जानकीपुरम में सवा करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास


विकास कार्य मेरी प्राथमिकता : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को जानकीपुरम गार्डेन में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य आरम्भ कराने के लिए उनका आभार जताया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क, पेयजल, सीवर के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केन्द्र निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को समर्पित लोक हितैषी सरकार है।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि विकास कार्य मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है और उसी श्रृंखला में एक करोड़ तेरह लाख की लागत से जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में बनने जा रही इस सड़क से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। यह सी.सी. सड़क जानकीपुरम गार्डन में जानकी विश्वनाथ मंदिर के आगे से पैरामाउण्ट आफिस, महेश कनौजिया वाली लेन में तिवारी जी के मकान तक तथा पैरामाउण्ट आफिस से सुरेश मिश्रा, संजय पटेल के घर होते हुए नहर रोड मौर्या भटठे तक बनेगी।

शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय पार्षद राजकुमारी मौर्या, भाजपा उत्तर मण्डल पांच के अध्यक्ष संजय तिवारी, महानगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, एस.एस. ओझा, सुरेश मिश्रा, राकेश सिंह, श्रीनिवास त्रिपाठी, एच.एन. पाण्डेय, मयंक मिश्रा, अरविन्द त्रिपाठी, रंजना दुबे, एम.के. गुप्ता, संजीव वर्मा सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।