लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। काफी इंतजार के बाद मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के कुछ देर बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर सभी को चौंका दिया। परीक्षा परिणामों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय व राजधानी का मान देश भर में बढ़ाया है।
सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
10वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1403 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 246 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। स्तुति सिंह, शगुन पाण्डेय, श्रेयांश मिश्रा व ज्ञान मौर्या ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप किया। वहीं आदित्य अग्रवाल, विमल प्रजापति, सानवी श्रीवास्तव, वैभव कृष्ण सिंह, जयवर्धन सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और श्रीहरि द्विवेदी, रत्नेश कुमार और श्रेया सिंह ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
चिकित्सक, इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी

10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा स्तुति सिंह चिकित्सक बनना चाहती है। स्तुति का मानना है कि नियमित मन लगाकर पढ़ाई करने और टीचर्स की गाइड लाइन का पालन करने से सफलता अवश्य मिलती है। स्तुति के पिता उत्तम सिंह और मां अंजू वर्मा बिजनेसमैन हैं।

10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाले सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा के छात्र श्रेयश मिश्रा JEE की तैयारी कर रहे है। श्रेयश के पिता राजीव कुमार मिश्रा निजी जॉब करते हैं और मां सोनी मिश्रा गृहणी हैं।

10वीं में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा के छात्र जयवर्धन सिंह इंजीनियर बनना चाहते है। जयवर्धन के पिता अजीत कुमार सिंह किसान हैं और मां किरण सिंह गृहणी हैं।

10वीं में 96.6 प्रतिशत हासिल करने वाली सर्वोदय नगर शाखा की छात्रा अनामिका द्विवेदी चिकित्सक बनकर उन लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना चाहती है, जिन्हें आर्थिक अभाव के चलते उचित इलाज नहीं मिल पाता है। अनामिका के पिता शरद कुमार द्विवेदी निजी जॉब करते हैं और मां ममता द्विवेदी सरकारी चिकित्सालय में स्टाफ नर्स हैं।
10वीं में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा की छात्रा नेहा कलानी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। नेहा के पिता वासुदेव कुमार कलानी बिजनेसमैन हैं और मां हर्षिता कलानी गृहणी हैं।

10वीं में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा की छात्रा विश्रुति श्रीवास्तव की तमन्ना बैंकिंग क्षेत्र में जाने की है। विश्रुति के पिता संदीप श्रीवास्तव रियल स्टेट का कार्य करते हैं और मां अर्चना श्रीवास्तव गृहणी हैं।

10वीं में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा के छात्र प्रत्युष श्रीवास्तव की तमन्ना इंजीनियर बनने की है। प्रत्युष को मैथ्स में सर्वाधिक 98 अंक मिले हैं। प्रत्युष के पिता महेंद्र श्रीवास्तव निजी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं और मां अर्चना श्रीवास्तव गृहणी हैं।

10वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेक्टर 14 विकास नगर शाखा की छात्रा शायरा एजेल चिकित्सक बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। शायरा के पिता मुस्तकीम अहमद पुलिस इंस्पेक्टर हैं और मां नसरीन बानो गृहणी हैं।