तीन दिवसीय यूपी एनर्जी एक्सपो 8 मई से, रिन्‍यूएबल एनर्जी के एनोवेशन्‍स का होगा शानदार प्रदर्शन

  • प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र के नए युग की शुरुआत
  • यूपीईएक्स में जुटेंगे ऊर्जा क्षेत्र के दिग्‍गज विशेषज्ञ, करेंगे नवीनतम टेक्‍नोलॉजी पर चर्चा 
  • एक्‍सपो में सौर ऊर्जा, स्मार्ट ऊर्जा ग्रिड और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के ईनोवेशंस बनेंगे आकर्षण का केंद्र 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी में सोलर और रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर में व्‍यापार और नई टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में तीन दिवसीय “उत्तर प्रदेश ऊर्जा एक्सपो 2025 (यूपीईएक्स)” का आयोजन किया जा रहा है। एक्‍सपो का आयोजन यूपी स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई (पीएचडी चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) और यूपीनेडा के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 8 मई से 10 मई तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लॉन 2 में प्रातः 10 बजे से शाम छह बजे तक लगेगी। सभी आगन्‍तुकों का प्रवेश निःशुल्क है। ऊर्जा क्षेत्र के 150 से अधिक प्रदर्शकों के इस जमावड़े के दौरान सौर ऊर्जा,स्मार्ट ऊर्जा ग्रिड और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नवीनतम प्रगति और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले सम्मेलन सत्रों में भविष्य के नवीनतम ऊर्जा विकल्पों और नवाचार की भूमिका पर सार्थक चर्चाएं भी होंगी। 

एक्सपो में देश और दुनिया भर के ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ और नीति निर्माता नवीनतम ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और समाधानों का प्रदर्शन करेंगे। यूपीईएक्स का उद्देश्य यूपी को सौर क्षेत्र में निवेश के अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करते हुए एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्‍य को प्राप्त करने में सहयोग करने का है। एक्‍सपो के मुख्‍य उद्देश्‍यों में प्रदेश में सौर ऊर्जा के उत्पादन और भंडारण के क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। साथ ही राज्य में सौर ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए उद्योग की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विकास और विनिर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में बढ़ावा देना है।

इसके अलावा चार्जिंग व बैटरी स्वैपिंग बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निवेश को आकर्षित करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। साथ ही ईवी पारिस्थितिकी तंत्र निर्माताओं को राज्य में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने और वैश्विक बाजार में आपूर्ति करने के लिए आकर्षित करना भी है।

पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उत्तर प्रदेश चैप्टर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में चैप्टर के को-चेयर  राजेश निगम ने बताया कि यह एक्सपो यूपी में ऊर्जा क्षेत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। राजेश निगम ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजना “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र की ओर से सब्सिडी दी जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार भी सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रही है। प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन आदि स्‍थापित करने में भी दिलचस्‍पी दिखा रही है।  

को चेयर ने बताया कि नेशनल सोलर मिशन का गठन देश में सौर ऊर्जा के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया है। पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत राज्य में 2026-27 तक 22 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के संचालन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उत्तर प्रदेश चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों ही सौर ऊर्जा बचत और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हमारा देश स्वच्छ ऊर्जा के सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में ईवी क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह एक्सपो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र पर केंद्रित गतिशील प्रदर्शनी होगी। 

यूपी चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि प्रदर्शनी में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे निर्माताओं, डेवलपर्स, निवेशकों, नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप्‍स को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्योग के पेशेवरों और निवेशकों के लिए मूल्यवान नेटवर्किंग होगा। इसमें देश के प्रतिभागी सार्वजनिक और निजी दोनों से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन भविष्य के ऊर्जा विकल्पों पर केंद्रित है। 10 प्रमुख सत्रों और 60 से अधिक वक्ताओं के साथ यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली के संपूर्ण दायरे को कवर करेगा।

एक्सपो में निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी। स्टार्टअप्स और नवाचारी कंपनियों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। एक्सपो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में नवीनतम ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और समाधानों को प्रदर्शित करना है। साथ ही निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत को बढ़ावा देना है।

यूपी एनर्जी एक्सपो 2025 ऊर्जा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा। एक्सपो ऊर्जा क्षेत्र के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा ताकि  निवेशकों,उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और नीति निर्माताओं के बीच बातचीत को बढ़ावा मिल सके।