Thursday , July 31 2025

भरतपुर प्यासी के ग्रामीणों को मिलेंगी सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

  • उ. प्र. सरकार के साथ समझौते के अन्तर्गत कानपुर देहात में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत 

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार के समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत संचालित डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना के माध्यम से अब भरतपुर प्यासी ग्राम पंचायत के लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में सभी प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। भरतपुर प्यासी में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का भव्य उद्घाटन कमलेश मिश्रा (जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा, कानपुर देहात) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, आदर्श अवस्थी, मनीष तथा कंपनी के चैनल पार्टनर हिमांशु अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सेंटर संचालक अभिषेक उपाध्याय के पिताजी ने सभी अतिथियों का पट्टा अभिषेक कर पारंपरिक स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी गरिमामय हो गया। 

इस परियोजना को क्रियान्वित कर रही ओब्डु ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि यह क्लीनिक उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना इन्वेस्ट यूपी के तहत एक समझौता ज्ञापन द्वारा संचालित है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि दूर-दराज़ के क्षेत्रों के लोग भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

इस पहल से भरतपुर प्यासी और आसपास के ग्रामीणों को डिजिटल परामर्श, प्राथमिक जांच और आवश्यक दवाओं की सुविधा अपने ही गांव में उपलब्ध हो सकेगी। यह परियोजना ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगी।