Friday , April 25 2025

मेदांता हॉस्पिटल में ‘वैरिकोज़ वेन क्लिनिक’ की शुरुआत

  • अब बिना सर्जरी नसों की बीमारियों का आधुनिक इलाज संभव
  • वैरिकोज़ वेन्स: केवल सौंदर्य समस्या नहीं, समय पर इलाज न होने पर बन सकती है गंभीर बीमारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ में विशेष वैरिकोज़ वेन क्लिनिक की शुरुआत हुई। यहाँ वैस्कुलर और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के माध्यम से आधुनिक, सुरक्षित और बिना दर्द इलाज की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. रोहित अग्रवाल, डायरेक्टर- इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, डॉ. गौरव चौहान , सीनियर कंसल्टेंट – इंटरवेंशन रेडियोलोजी , डॉ. कविश कुमार चौरसिया, कंसल्टेंट- इंटरवेंशन रेडियोलोजी, डॉ. वृतिका भारद्वाज, एसोसिएट कंसल्टेंट- इंटरवेंशन रेडियोलोजी, समेत अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डॉ. रोहित अग्रवाल (डायरेक्टर- इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी) ने बताया कि वैरिकोज़ वेन्स को केवल एक सौंदर्य समस्या समझना एक भूल है। समय पर इलाज न होने पर यह बीमारी सूजन, त्वचा का काला पड़ना, घाव बनना और खून के थक्के जैसी गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकती है। इस क्लिनिक में उन्नत डॉप्लर अल्ट्रासाउंड तकनीक द्वारा सटीक जांच की जाती है और लेज़र थैरेपी, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन तथा ग्लू थैरेपी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से इलाज किया जाता है। ये सभी तकनीकें बिना चीरे और बिना टांके की मदद से की जाती हैं, जिससे मरीज़ जल्दी ठीक होते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यह पहल केवल नसों के इलाज तक सीमित नहीं है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की इस आधुनिक चिकित्सा पद्धति को आमजन तक पहुँचाने का एक प्रयास है। आज की तकनीक से ब्रेन स्ट्रोक, ब्लीडिंग, ट्यूमर जैसी जटिल बीमारियों का इलाज भी बिना सर्जरी, केवल एक छोटे से छेद के ज़रिए संभव है।

डॉ. राकेश कपूर, मेडिकल डायरेक्टर एंड डायरेक्टर, यूरोलॉजी रेबोटिक्स एंड किडनी ट्रांसप्लांट ने बताया कि मेदांता का उद्देश्य लखनऊ समेत प्रदेश के लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि अब उन्हें इलाज के लिए मेट्रो शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं है। विभिन्न बीमारियों से जुड़ा विश्वस्तरीय इलाज अब लखनऊ जैसे शहर में भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास आमजन को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करने से लेकर गुणवत्तापूर्ण इलाज देने का है, जिससे उनके जीवन को बेहतर बनाया जा सके।