Tuesday , April 8 2025

हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय युवा संसद 7 अप्रैल को


वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में 07 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:30 बजे कस्‍तूरबा सभागार में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि वर्धा जिले के सांसद अमर काळे होंगे। इस अवसर पर समूह संयोजक के रूप में कोल्‍हापुर विश्‍वविद्यालय के राष्‍ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के समूह संयोजक डॉ. प्रल्‍हाद माने उपस्थित रहेंगे। 

राष्‍ट्रीय युवा संसद के संयोजक डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर सिदो कान्‍हू मुर्मू दलित एवं जनजातीय अध्‍ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. बालाजी चिरडे होंगे। उद्घाटन के बाद अपराह्न 12:00 बजे अभिरूप संसद में विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा, शून्‍य काल, सांसदों का शपथ ग्रहण, शोक प्रस्‍ताव आदि के साथ, संसद की कार्यप्रणाली सम्‍पन्‍न होगी। अभिरूप संसद में विवि के विभिन्‍न विभागों के विद्यार्थी लोकसभाध्‍यक्ष, प्रधानमंत्री, लोकसभा के मुख्‍यसचिव आदि की भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में 55 छात्र 55 मिनट तक युवा संसद में भाग लेंगे। इस अवसर पर कुल‍सचिव प्रो. आनन्‍द पाटील तथा अकादमिक परीक्षक के रूप में वसंतराव नाईक कला एवं सामाजिक विज्ञान संस्‍थान, नागपुर के राजनीति शास्‍त्र विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. राहुल बावगे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले युवा सांसदों को स्‍वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।

युवा संसद प्रतियोगिता छात्रों को संसदीय प्रक्रिया और लोकतंत्र के संबंध में बताने का एक कार्यक्रम है। इस प्रतियोगिता का आयोजन संसदीय कार्य मंत्रालय कराता है। प्रतियोगिता के ज़रिए छात्रों में नेतृत्व कौशल, नागरिक जागरूकता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की समझ विकसित की जाती है। उन्‍हें संसद के कामकाज के बारे में जानकारी मिलती है। सार्वजनिक मुद्दों पर विचार करने और अपनी राय बनाने का अभ्यास होता है। समूह चर्चा की तकनीक में प्रशिक्षण मिलता है। दूसरों के विचारों के लिए सम्मान और सहिष्णुता विकसित होती है। देश और समाज की समस्याओं से अवगत होता है। नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। सामान्य व्यक्ति के दृष्टिकोण को समझने और उसे स्पष्ट रूप से व्यक्त करने का अभ्यास होता है। युवा संसद युवाओं को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है।