लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के विकास में तेजी से गति लाने वाला बजट करार दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बजट में मेधावी छात्रों को योग्यता के आधार पर स्कूटी दिए जाने के निर्णय को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाना, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाना एवं नए युवा उद्यमियों को युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 1000 करोड रुपए का आवंटन किया जाना स्वागत योग्य है। चार नए एक्सप्रेस वे का निर्माण निश्चित रूप से प्रदेश की व्यापार और उद्योग की संभावनाओं को तेजी से बढ़ाएगी। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़, टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ तथा पावर लूम विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत 400 करोड़ की व्यवस्था प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाएगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal